Nalanda Crime: बिहार के नालंदा में आज गुरुवार (16 जनवरी) को एक बुजुर्ग की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बुजुर्ग व्यक्ति का शव देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि पहले बुजुर्ग का गला दबाया गया, मारपीट की गई और फिर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया गया. शव की पहचान नरसंडा गांव के रहने वाले विनोद सिंह के रूप में की गई. पूरा मामला चंडी थाना क्षेत्र का है.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई. चंडी थाना प्रभारी ने बताया कि, ग्रामीणों ने नहर के किनारे बुजुर्ग का शव पड़े होने की सूचना दी थी. उसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. शव की पहचान कराई गई.

उन्होंने बताया कि, शव को देखने के बाद प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा था कि गला दबाकर और प्राइवेट पार्ट काटकर बुजुर्ग की हत्या की गई है. बेरहमी से हत्या के बाद शव को फेंक दिया गया है. हत्या का खुलासा जल्द किया जाएगा. थाना प्रभारी ने कहा कि, अभी परिवार वाले कुछ नहीं बता रहे हैं. टेक्निकल और एफएसएल की टीम की मदद से हत्या के मामले की जांच की जाएगी.

घर से गायब था बुजुर्ग

डीएसपी सुमित ने बताया कि, मृतक के परिजनों ने पूछताछ की गई है. उनका कहना है कि, मृतक विनोद सिंह बुधवार (15 जनवरी) की शाम घर से निकले थे. उसके बाद वे वापस घर नहीं लौटे. परिवार के लोगों ने उन्हें खोजा भी था, लेकिन कहीं पता नहीं चला. हालांकि परिवार वालों ने पुलिस को बुजुर्ग के घर से गायब होने की सूचना नहीं दी थी. हत्या की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है.

ये भी पढ़ें- ‘नीतीश को राहुल गांधी का पोस्टर भी नहीं पसंद’, नगर निगम द्वारा कांग्रेस का पोस्टर हटाए जाने पर राजेश राठौड़ ने बिहार सरकार पर बोला हमला