पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां बाइक में सवार पति-पत्नी सहित 8 वर्षीय मासूम बच्चे को एक तेज रफ्तार हाईवा वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि घटनास्थल पर महिला अंजू शाह की मौत हो गई थी। वहीं घायल पुत्र एवं पति के इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान पति रामबली शाह ने भी दम तोड़ दिया। घटना बुधवार देर शाम की है।
READ MORE: शर्मनाक करतूत: गाय के साथ हैवानियत, बुजुर्ग ने किया कुकर्म, ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
8 साल के मासूम की हालत गंभीर
पूरा मामला सरई थाना के पुरानी देवसर का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक रामबली अपनी ससुराल कसर से अपने घर वापस जा रहा था। तभी पुरानी देवसर के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित हाईवा ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी। जहां बाइक पर सवार रामबली शाह की पत्नी अंजू शाह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक मासूम 8 साल का बच्चा व रामबली गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। आनन फानन में स्थानीय एवं पुलिस की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए रवाना किया गया। जहां देर रात इलाज के दौरान रामबली की भी मौत हो गई। वहीं 8 वर्षीय मासूम बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है।
READ MORE: ऐसी गलती कभी मत करनाः रील्स बनाने के चक्कर में नहर में गिरी कार, दो दोस्तों की मौत, एक गंभीर
परिजनों को हत्या की आशंका
परिजनों का आरोप है कि मृतक रामबली शाह एवं आरोपी ट्रेलर चालक यज्ञराम उर्फ रामयज्ञ वैश्य दोनों बोरिंग का काम करते थे और बराबर कमीशन बांट लेते थे। पैसे के लेनदेन एवं गाड़ी के लेनदेन को लेकर सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है । हालांकि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक