सहारनपुर. यूपी में चाइनीज मांझा लोगों के लिए काल बना हुआ है. एक के बाद एक घटनाएं सामने आ रही हैं. चाइनीज मांझे से गला कटने की एक और घटना सामने आई है. जहां एक लड़के की गर्दन मांझे से कट गई. घटना के बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. घटना के बाद सवाल उठ रहे हैं कि इतनी घटनाएं सामने आने के बाद आखिर सरकार का सिस्टम क्या कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- लव, SEX और खूनी स्टोरीः भांजे को दिल हार बैठी मामी, कई बार बनाए शारीरिक संबंध, फिर मामा ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ा, फिर…
बता दें कि पूरी घटना मोहल्ला मातागढ़ के पास घटी है. जहां वर्धमान कॉलोनी निवासी 18 वर्षीय वंश शर्मा बाजार से सामान लेकर अपने घर बाइक से लौट रहा था. इसी दौरान उसके गर्दन में मांझा फंसा और उसकी गर्दन कट गई. घटना के बाद वह लहूलुहान हो गया. जिसके बाद आसपास के लोग तत्काल उसे लेकर अस्पताल पहुंचे.
इसे भी पढ़ें- 1 सेकेंड में 2 जिंदगी खत्मः बाइक पर सवार होकर जा रहे थे 3 दोस्त, रास्ते में हुआ कुछ ऐसा कि 2 की चली गई जान
वंश के गले में डॉक्टरों ने 35 टांके लगाए हैं. पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद प्रशासन पर लापरवाही सामने आई है. आखिर जब चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगा दिया गया है तो इसका इस्तेमाल कैसे किया जा रहा है. मार्केट में मांझे की सप्लाई कौन कर रहा है. आखिर पुलिस और प्रशासन इस पर रोक क्यों नहीं लगा रही है. ये सारे सवाल लोगों के बीच में घूम रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें