रविन्द्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बड़ा अभियान चलाया है। जिसके तहत आयकर न देने वाले 20 हजार लोगों को नोटिस जारी किया गया है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इन लोगों को ब्याज और अर्थदंड से बचने के लिए विवाद से विश्वास स्कीम की शुरुआत की है। आयकर अधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि रायबरेली जिले में 20 हजार आयकर बकायेदार हैं, जिनमें से महज छह लोगों ने स्कीम के तहत अब तक आवेदन किया है।

READ MORE : UP Weather : उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम, ठंडी हवाओं ने किया बेहाल, कोहरे के चलते वाहन चालक परेशान, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

आयकर न जमा करने वाले लोगों पर होगी कार्रवाई

उन्होंने बताया कि आयकर न जमा करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। विवाद से विश्वास स्कीम के तहत आयकर बकायेदारों को ब्याज और अर्थदंड से बचने का मौका दिया जा रहा है। इस स्कीम के तहत आयकर बकायेदार अपना बकाया आयकर जमा कर सकते हैं और ब्याज और अर्थदंड से बच सकते हैं। यह योजना 31 जनवरी तक चलेगी। इसके बाद टैक्स जमा करने से बच रहे लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

READ MORE : UP IAS Transfer : उत्तर प्रदेश में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 31 IAS अफसरों का किया गया ट्रांसफर, 14 जिलों के जिला अधिकारी बदले, देखें लिस्ट

बकायेदारों के लिए टीम का गठन

आयकर अधिकारी प्रशांत कुमार ने आगे बताया कि आयकर विभाग ने आयकर बकायेदारों को नोटिस जारी कर उन्हें अपना बकाया आयकर जमा करने के लिए कहा है।आयकर विभाग ने आयकर बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए एक टीम का गठन किया है।