Bihar News: ‘ठोक देंगे’ वाले पूर्व बाहुबली विधायक सुनील पाण्डेय के विधायक बेटे विशाल प्रशांत ने ‘उठाकर फेंक देंगे’ वाला बयान दिया है. इनका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि विधायक ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ऐसा नहीं है कि कोई अधिकारी हमारा नहीं सुनेंगे, हम कोई धरना-प्रदर्शन करने वालों में से नहीं हैं, जो नहीं सुनेगा, हम उसको सीधे उठाकर फेंक देंगे.

‘उठाकर फेंक देंगे’

भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक विशाल प्रशांत का ये वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. ये वीडियो जन समस्या निवारण केंद्र के उद्घाटन का बताया जा रहा है. जिसमें लोगों को संबोधित करते हुए तरारी के विधायक विशाल प्रशांत ने कहा कि जो (अधिकारी) नहीं सुनेगा, हम उसको सीधे उठाकर फेंक देंगे.

विधायक का बयान हुआ वायरल

विशाल प्रशांत पिछले साल अक्टूबर महीने में तरारी विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर निर्वाचित हुए हैं. वो पूर्व विधायक बाहुबली सुनील पाण्डेय के बेटे हैं. जन समस्या निवारण केंद्र के उद्घाटन में उन्होंने कहा कि वह सीधे उठाकर फेंक देंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar News: मोतिहारी में मंत्री दिलीप जायसवाल ने की नीतीश कुमार को CM बनाने की घोषणा, बोले- ‘एक है, तो सेफ है’