लखनऊ। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पूर्वांचलियों को लेकर ऐसा बयान दे दिया कि हंगामा खड़ा हो गया। आम आदमी पार्टी और सपा समेत कई विरोधी दल बीजेपी प्रवक्ता पर हमलावर हो गए हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की सोच बिहार और पूर्वांचलियों के प्रति संकीर्ण है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा प्रवक्ता ने आपत्तिजनक अपशब्द कहे हैं और यह मामला माफी से खत्म होने वाला नहीं है।

यूपी-बिहार कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा

अखिलेश अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि भाजपा के एक राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल पर आम आदमी पार्टी, दिल्ली के एक निर्वाचित विधायक के उपनाम को बिगाड़कर, उस उपनाम के लिए अत्यंत आपत्तिजनक अपशब्द का इस्तेमाल करना दुर्भाग्यपूर्ण ही नहीं बल्कि घोर निंदनीय भी है। ये कथन भाजपा की उप्र, बिहार और पूर्वांचलियों के प्रति उस संकीर्ण सोच को दर्शाता है, जो हमेशा नकारात्मक रही है। ये किसी माफी से खत्म होनेवाला मामला नहीं है। इस ‘शब्द-बाण’ से अपमानित हुए पूर्वांचली, इसे कभी भूलेंगे नहीं। यूपी-बिहार कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा।

READ MORE : आयकर विभाग ने 20 हजार लोगों को दिया नोटिस, टैक्स जमा करने के दिए निर्देश, बकायेदारों को लेकर कही ये बात

ऋतुराज झा को लेकर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

बता दें कि भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक न्यूज चैनल के डिबेट के दौरान आप प्रवक्ता ऋतुराज झा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। जिसके बाद से ही उनके बयान पर सियासत मच गई। इधर, आप पार्टी ने भाजपा प्रवक्ता के बयान को पूर्वांचली समुदाय का अपमान करार दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने राजधानी दिल्ली में रहने वाले लाखों पूर्वांचलियों को अपमानित किया है।

READ MORE : UP IAS Transfer : उत्तर प्रदेश में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 31 IAS अफसरों का किया गया ट्रांसफर, 14 जिलों के जिला अधिकारी बदले, देखें लिस्ट

मनोज तिवारी ने की कड़ी निंदा

वहीं भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने शहजाद पूनावाला के बयान की कड़ी निंदा की और कहा कि आजकल पू्र्वांचल समाज को गाली देने का एक फैशन चल गया है। पूर्वांचल के लोग जहां भी जाते है, अपनी मेहनत से पहचान बनाते है। चाहे वो भोजपुरी हो, अवधी हो, मैथली हो या फिर मगई लोग हो सभी अपने परिश्रम से दूसरों का घर बनाते है। मैं यह स्पष्ट कहना चाहता हूं कि हर पार्टी के सदस्यों को जाति, राज्य या समुदाय के लिए किसी को निशाना बनाने से बचना चाहिए।