इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्यप्रदेश में सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों के निराकरण में लापरवाही करने पर कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई की है। 5 जनपद सीईओ, 5 विकासखंड अधिकारी, तहसीलदारों, बीएमओ एवं सीएमओ के दो-दो वेतनवृद्धि रोकने का प्रस्ताव कमिश्नर को भेजा है। पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों तथा समाधान ऑनलाइन के चयनित विषयों का समय सीमा में निराकरण नहीं करने पर लापरवाह अधिकारियों के विरूद्ध असंचयी प्रभाव से दो-दो वेतनवृद्धि रोकने का प्रस्ताव संभागायुक्त सागर को भेजा है।

इन अधिकारियों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शाहनगर, पन्ना, गुनौर, पवई, अजयगढ़, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पन्ना, शाहनगर, अजयगढ़, गुनौर, पवई, तहसीलदार अजयगढ़, गुनौर, पन्ना, प्रभारी तहसीलदार पवई, सिमरिया, बीएमओ अजयगढ़, अमानगंज, शाहनगर, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग पन्ना, गुनौर, पवई, उप संचालक कृषि, सहायक आयुक्त सहकारिता और जिला संयोजक की दो-दो वेतनवृद्धि रोकने का प्रस्ताव भेजा गया है। कलेक्टर ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शाहनगर, अजयगढ़, गुनौर एवं पन्ना व पवई को भी दो-दो वेतनवृद्धि रोकने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही तीन दिनों में समाधानकारक जवाब चाहा है।

उक्त अधिकारियों को प्रत्येक सप्ताह टीएल बैठक एवं दूरभाष व पत्रों के माध्यम से सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिए गए थे, लेकिन संतुष्टिपूर्ण निराकरण नहीं होने से वर्तमान में दिसंबर की ग्रेडिंग अब तक वेटेज स्कोर 60 प्रतिशत के साथ सी है। इससे यह स्पष्ट है कि संबंधित द्वारा दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरती गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m