प्रयागराज. लाउडस्पीकर से कुछ युवक-युवतियों ने महाकुंभ को अंधविश्वास बताया तो नागा सन्यासी ने जमकर बवाल किया. गुस्से में नागा सन्यासियों ने स्टॉल पर पहुंचकर बैनर-पोस्टर को फाड़ दिया और उसमें आग लगा दी. अब पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- सावधान! मौत घूम रही है… ‘यमराज’ बनकर आवारा सांड ने किया बुजुर्ग पर हमला, तोड़ा दम, प्रशासन की कोताही बनी काल

बता दें कि कुछ युवक-युवतियां मेला क्षेत्र के पास अपना स्टॉल लगाकर लाउडस्पीकर के जरिए महाकुंभ को अंधविश्वास बता रहे थे. इतना ही नहीं स्टॉल पर सनातन विरोधी साहित्य और बैनर-पोस्टर भी लगा रखा था. जिसके जरिए वे लोगों से कह रहे थे कि कुंभ अंधविश्वास का मेला है. अगर मुक्ति चाहिए तो समझ जगाना पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें- राजनीति और आस्था का होगा अनूठा संगम! राहुल गांधी और प्रियंका गांधी महाकुंभ में लगाएंगे डुबकी, जानिए प्रयागराज कब पहुंचेंगे दोनों नेता…

उसके बाद नागा साधु युवाओं के स्टॉल पर पहुंच गए और वहां रखे साहित्य और पोस्टर-बैनर को फाड़ दिया. गुस्सा इतना कि साधुओं ने आग भी लगा दी. जिसका वीडियो भी सामने आया है. पूरी घटना मेला क्षेत्र के ओल्ड जीटी पांटून पुल के पास भारद्वाज आश्रम अखाड़ा के पास की बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- UP में भ्रष्ट है कानून व्यवस्था! कंपनी मालिक ने बेटे-पिता को बंधक बनाकर पीटा, SSP से की न्याय मांग, चौकी ने उल्टा ठोंक दिया मुकदमा

वहीं मामले को लेकर एससपी का बयान भी सामने आय़ा है. उन्होंने कहा, मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.