कुंदन कुमार/पटना: प्रशांत किशोर के द्वारा नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति जांच का रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग पर मंत्री मदन साहनी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर को अनशन पर रहने के कारण उनका अपना संतुलन खराब हो गया है. मुख्यमंत्री पूरे बिहार में ‘प्रगति यात्रा’ पर निकलकर जिले में जाकर सभी तरह की योजनाओं को देख रहे हैं. इतने बड़े-बड़े घोषणा कर रहे है और घोषणा को जमीनी स्तर पर उतार रहे हैं, लोगों से मिल रहे हैं. उनके बारे में इस तरह का बयान देना इससे स्पष्ट हो रहा है कि उनका अपना मानसिक संतुलन खराब हो गया है. राजनीति में जिस तरह का बयान बाजी करना लोगों ने शुरू कर दिया है, उसका हम लोग निंदा करते हैं.
‘2025 में जो बचा हुआ है, वह भी समाप्त हो जाएगा’
राहुल गांधी के बिहार आने पर मंत्री मदन साहनी ने कहा कि राहुल गांधी बिहार आ रहे, तो उनके पार्टी के नेता सोचेंगे कि उनके लिए क्या तैयारी करेंगे. उनके आने और जाने से फर्क नहीं पड़ता है. राहुल गांधी क्या है कि उनसे हम लोग डरेंगे. कांग्रेस पार्टी के नेता है, कोई अपराधी तो है नहीं. राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि राजद को बैठक करने से क्या फर्क पड़ता है, बैठक करें. हम लोग भी हमेशा बैठक करते ही रहते हैं. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. राजद का पुराना एपिसोड हो गया, उसका कुछ है ही नहीं, कुछ भी यहां बचा हुआ है, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का देन है. 2025 में जो बचा हुआ है, वह भी समाप्त हो जाएगा.
‘उनके पास कोई मुद्दा नहीं है’
तेजस्वी यादव के द्वारा लगातार सरकार पर हमला किए जाने पर मंत्री मदन साहनी ने कहा उनके हमले में कोई दम नहीं है. जिन्होंने 15 साल शासन किया. बिहार का दुर्गति कर दिया. प्रगति और दुर्गति यात्रा में उनका अंतर समझ में नहीं आता है. इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा? तेजस्वी को कोई ठोस मुद्दा पर बयान देना चाहिए. इस तरह का बयान देकर वह खुद खोखला साबित हो रहे है. उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए अनाप-शनाप बोलकर विपक्ष में रहने का काम कर रहे हैं. इन सब बातों से पब्लिक में कोई असर नहीं हो रहा है. नीतीश कुमार एनडीए परिवार के साथ ही रहेंगे और 2025 में 225 का लक्ष्य हम लोग प्राप्त करेंगे. वहीं, तेजस्वी यादव का बयान बिहार में डीके टैक्स है और अब रिटायर अधिकारी बिहार को चला रहे हैं पर उन्होंने कहा कि उनको यही साहस नहीं है. विपक्ष के नाते की डीके का अर्थ क्या होता है?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें