संतोष देव गिरि, सोनभद्र. जिला में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को रौंद दिया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- BJP के साथ भी, BJP के खिलाफ भी! ओपी राजभर ने दिया भाजपा को झटका, दिल्ली चुनाव के लिए उतार दिए प्रत्याशी, जानिए किस पर लगाया दांव…

बता दें कि पूरा मामला जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र के बीजपुर-मुर्धवा मार्ग पर घटी. जहां सुनील स्कूटी से म्योरपुर बाजार की ओर जा रहा था. इस दौरान बोलेरो को ओवरटेक करने के प्रयास में वह सामने से आ रहे ट्रेलर की चपेट में आ गया. घटना के बाद आसपास में मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसने दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें- सियासी पिच पर ‘क्लीन बोल्ड’ हुए Rinku Singh, सपा सांसद Priya Saroj से की सगाई! जल्‍द ही लेंगे 7 फेरे

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. ट्रेलर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.