शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के ‘धनकुबेर’ बनकर उभरे RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा को लेकर सियासी घमासान जारी है। सौरभ के घर से बड़े पैमाने पर मिली सोने-चांदी की सिल्लियों और करोड़ों कैशकांड में कई बड़े अधिकारियों और राजनेताओं का नाम सामने आ रहा है। इस बीच कांग्रेस ने सौरभ शर्मा की नियुक्ति पत्र जारी किया है, जिसमें पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह के हस्ताक्षर होने का दावा किया जा रहा है।
‘सौरभ शर्मा को जन्म देने वाला भूपेंद्र सिंह’: उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाए सबूत, FIR दर्ज कर पार्टी से बर्खास्त करने की मांग की
उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया पर जारी किया हस्ताक्षर किया नियुक्ति पत्र
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सोशल मीडिया पर X पर लिखा, “भूपेंद्र सिंह जी एक तरफ आप ही के हस्ताक्षर किया हुआ सौरभ शर्मा का नियुक्ति पत्र है और दूसरी तरफ आपका बयान कि आपने नियुक्ति नहीं की है। अब आप ही अपने श्रीमुख से बताएं किस बात को प्रमाणिक माना जाए?”
हेमंत कटारे ने कहा- अब आप संन्यास ले ही लीजिए
वहीं कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे ने भी भूपेंद्र सिंह से कहा कि अब आप संन्यास ले ही लीजिए। कटारे ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “चोरी ऊपर से सीनाजोरी: भूपेंद्र सिंह जी की दोहरी राजनीति! भूपेंद्र सिंह जी, एक तरफ़ आपकी हस्ताक्षरित नोटशीट पर सौरभ शर्मा की नियुक्ति का आदेश साफ़-साफ़ दर्ज है, और दूसरी तरफ़ आप बयान दे रहे हैं कि आपने ऐसी कोई नोटशीट बनाई ही नही। यह दोहरी चाल जनता को भ्रमित करने का प्रयास है या फिर सत्ता के नशे में सच को दबाने का तरीका? अब आप सन्यास ले ही लीजिए, आपसे नहीं हो पाएगा।”
कमलनाथ ने साधा निशाना
वहीं कमलनाथ ने भी हेमंत कटारे का समर्थन किया है। उन्होंने लिखा, “मध्य प्रदेश विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष श्री हेमंत कटारे ने जो सवाल उठाए हैं उन पर मध्य प्रदेश सरकार को जवाब देना चाहिए।इतने बड़े पैमाने पर घोटाला होने के बावजूद अब तक जाँच किसी दिशा में नहीं पहुंची है। इससे दिन पर दिन यह संदेह बढ़ता जा रहा है कि आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।”
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सौरभ शर्मा की नियुक्ति से संबंध नहीं होने का किया था दावा
गौरतलब है कि भूपेंद्र सिंह ने दावा किया था कि सौरभ शर्मा की नियुक्ति से उनका कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा था, “कोई नोटशीट या कागज बता दें जिसमें मैंने यह लिखा था कि सौरभ शर्मा की नियुक्ति कर दी जाए। या सौरभ की अनुशंसा करने के लिए कहा हो।”
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भूपेंद्र सिंह को कहा सौरभ समर्थक
जीतू पटवारी ने एक्स पर भूपेंद्र सिंह को सौरभ समर्थक बता दिया। उन्होंने एक्स पर लिखा, पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा था, “अगर मैंने सौरभ शर्मा की नियुक्ति से संबंधित नोटशीट लिखी हो, तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा!” नोटशीट पब्लिक डोमेन में है, तो पूछा जाना चाहिए कि “सौरभ-समर्थक” कब संन्यास ले रहे हैं?”
जीतू पटवारी ने आगे लिखा, “वैसे यह परिवहन विभाग में हुई 2000 करोड़ से ज्यादा की कलंक-कथा का “अर्ध-सत्य” है। जब तक सौरभ का आर्थिक-दोहन करने वाली सफेदपोश ‘शख्सियतों’ का चेहरा खरोंचा नहीं जाएगा, ‘संगठित अपराध’ व ‘सामूहिक डकैती’ का पूरा हिसाब सामने नहीं आ पाएगा।”
भूपेंद्र सिंह ने जीतू पटवारी के पोस्ट पर किया पलटवार
पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जीतू पटवारी के पोस्ट पर पलटवार किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “आप भी मतिभ्रम के शिकार हो रहे हैं। या तो आप मेरे कथनों को यथावत पढ़ नहीं पा रहे हैं, या फिर राजनैतिक स्वार्थ में अंधे होकर जानबूझकर मेरे कथन को तोड़ मरोड़ कर इनवर्टेड कामा के साथ मेरा कथन बता कर पेश कर रहे हैं। मेरे कथन को शब्दशः पढ़ें।”
“मेरे परिवहन मंत्री के रूप में मेरे कार्यकाल में सौरभ शर्मा कभी भी मेरे विधानसभा क्षेत्र के चेकपोस्ट पर पदस्थ नहीं रहा। अगर कभी उसकी पोस्टिंग मालथौन चेकपोस्ट पर रही है तो हेमंत कटारे जी उसका आदेश व तारीख बताएं। यदि ये प्रमाणित करदें तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा, मैं हेमंत कटारे जी पर मानहानि का केस करूंगा। मैं हेमंत कटारे जी से पूंछना चाहता हूं कि ऐसी कौन सी नोटशीट है जिसमें मैनें सौरभ शर्मा की नियुक्ति के लिए अनुशंसा, सिफारिश या अनुमोदन किया हो। यह तो बहुत दूर की बात है, मैने विचार करने के लिए भी लिखा हो तो वह नोटशीट बताएं।” आप जिस नोटशीट को पब्लिक डोमेन में होना बता रहे हैं वह दस्तावेज प्रकरण में प्राप्त आवेदन के क्रम में विभाग से अभिमत मांगने के लिए लिखी गई नोटशीट है जो कि एक सामान्य प्रक्रिया है। यह न तो नियुक्ति पत्र है, न ही अनुशंसा का पत्र है और न ही नियुक्ति का अनुमोदन है। आशा है, राजनैतिक चश्मा उतारकर तथ्यों का अवलोकन ध्यान से करेंगे, ताकि न तो आप खुद गुमराह हों और न दूसरों को करें।”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक