RJD National Executive Meeting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कल शनिवार (18 जनवरी) को आरजेडी की राष्ट्रिय कार्यकारिणी की बड़ी बैठक होने वाली है. मीटिंग के पहले कार्यकर्ताओं से लेकर नेताओं के बीच कई अटकलों का बाज़ार गर्म है. सूत्रों के अनुसार पटना में होने वाले इस बड़े बैठक में लालू यादव की मौजूदगी में कई प्रस्ताव रखे जाएंगे और उनके ऊपर मुहर लगेगी. हर 3 साल में होनेवाली कार्यकारिणी की बैठक में अहम फैसले होते हैं. बैठक में आरजेडी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य शामिल होंगे और बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जीत का संकल्प लिया जाएगा.

बैठक में शामिल होंगे जगदानंद सिंह

बैठक को लेकर सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि क्या कल आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर फैसला होगा या नहीं? राजद नेताओं की निगाहें कल की बैठक पर इसलिए भी टिकी है, कल आरजेडी के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह आते हैं या नहीं. जानकारी के अनुसार जगदानंद सिंह आज ही अपने पैतृक गांव से पटना पहुंच चुके हैं और कल आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे.

तेजस्वी की कई योजनाओं पर लग सकती है मुहर

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग में बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर राजद कई प्रस्ताव पास करेगी. जिसमें सबसे अहम माई बहिन योजना होगी. साथ ही वृद्धा पेंशन, 200 यूनिट बिजली फ्री को लेकर मंजूरी दी जा सकती है. गौरतलब है कि कार्यकर्ता दर्शन यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव लगातार इन वादों का जिक्र करते रहे हैं और उन्होंने यह दावा किया है कि राजद की सरकार बनने पर वह सबसे पहले माई बहिन योजना को लागू करेंगे. योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपए देने का काम करेंगे.

तेजस्वी को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति और संगठन की मजूबती को लेकर चर्चा होगी. वहीं, राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी के गठन को लेकर चर्चा होगी. इसके अलावा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के विधायकों और सांसदों से फीडबैक लिया जाएगा. इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी की तरफ से तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की आधिकारिक एलान भी हो सकता है.

आरजेडी को मिल सकता है नया प्रदेश अध्यक्ष

क्या कल आरजेडी के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का एलान हो सकता है क्या. अब तक के रिकॉर्ड को देखें तो आरजेडी अपने नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का एलान कभी भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नहीं करती है. ऐसे में ये संभावना कम ही है कि 18 जनवरी को आरजेडी के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का एलान हो.

बैठक में कौन-कौन होंगे शामिल

आरजेडी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद करेंगे. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, विधायक तेजप्रताप यादव, सांसद मीसा भारती, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, महासचिव जयप्रकाश नारायण यादव और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी सहित सभी सांसद, विधायक-विधान पार्षद और पदाधिकारी भी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश को लगा नए साल का पहला झटका, RJD में शामिल हुआ ये दिग्गज नेता, तेजस्वी ने दिलाई सदस्यता