Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद की है। DST टीम और नदनपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तिलउआ गांव के पास एक फोर व्हीलर और दो बाइकों से विस्फोटक की भारी खेप पकड़ी। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है, जो विस्फोटक सामग्री को खनन क्षेत्र में विस्फोट करने के लिए ले जा रहे थे।

DST टीम प्रभारी दीनदयाल शर्मा ने बताया कि उन्हें तिलउआ गांव के पास अवैध विस्फोटक सामग्री की जानकारी मिली थी। इस सूचना पर नदनपुर पुलिस के सहयोग से अलग-अलग टीमों ने 3 स्थानों पर छापेमारी की। पुलिस को दो बाइकों और एक पिकअप गाड़ी में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली, जिसमें 1800 गुल्ला जिलेटिन की छड़ें और 4 कार्टून में 8 बंडल लाल बत्ती विस्फोटक शामिल थे।
तीन आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने तीन आरोपियों संदीप शर्मा, पिंटू शर्मा और रामसेवक को गिरफ्तार किया। ये आरोपी अवैध खनन के लिए विस्फोटक सामग्री लेकर जा रहे थे। उनके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
विस्फोटक का इस्तेमाल
खनन माफिया अवैध रूप से पत्थर की खदानों में विस्फोटक सामग्री का उपयोग करते हैं। वे एक साथ विस्फोट करके बड़े पैमाने पर पत्थर की निकासी करते हैं। यह धंधा लंबे समय से खदानों में पनप रहा है और पुलिस समय-समय पर इस पर कार्रवाई करती रही है, लेकिन खनन माफिया हर बार पुलिस को चकमा देने में सफल हो जाते हैं।
पढ़ें ये खबरें
- गजब हाल है भाई! जानवरों को भी नहीं छोड़ रहे : डियर सफारी से हिरण चोरी करने पहुंचे बदमाश, दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ा, फिर…
- JNUSU Election Result: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट महागठबंधन का क्लीन स्वीप, चारों पदों पर कब्ज़ा, ABVP को झटका
- Bihar Election Phase 1 Voting: पहले चरण में बंपर वोटिंग देख गदगद हुए तेजस्वी यादव, क्या बिहार में आने वाली है महागठबंधन की सरकार?
- पाकिस्तान की धरती से रूस के खिलाफ रची गई साजिश तो खफा हुए पुतिन, दे डाली वॉर्निंग, कहा- ‘एंटी रूस नैरेटिव और विदेशी स्पॉन्सर…’,
- CG Morning News : CM साय करेंगे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत… वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर आज से सालभर कार्यक्रम… कांग्रेस के नेशनल टैलेंट हंट की आज से शुरुआत… युवा कांग्रेस करेगी निर्वाचन आयोग का घेराव… पढ़ें और भी खबरें
