दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के नए गाने लॉक का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। 23 जनवरी को यह गाना रिलीज होगा इसका पोस्टर जारी होते साथ ही फैंस में खुशी की लहर है। मुसेवाला भले ही इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके फैंस अब भी उनके गाने का इंतजार करते हैं, ऐसे में अब 23 तारीख का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहेगा।
गाने के प्रोड्यूसर द किड कंपनी ने पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा चारों तरफ देखों, हम लीडर हैं। हम जो भी करेंगे, हम दखेंगे और बाकी सब भी वैसा ही करने की कोशिश करेंगे। द किड कंपनी सिद्धू मूसेवाले के पहले भी कई गाने रिलीज कर चुकी है। आपको बता दे कि अब तक सिद्धू मूसेवाले के अब तक 8 गाने रिलीज हो चुके हैं और यह 9वां गाना रिलीज होने जा रहा है। जबकि साल 2025 का यह मूसेवाले का पहला गाना होगा।

मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत बहुत ही दर्दनाक तरीके से हुई थी। 29 मई साल 2022 को सिद्धू अपनी थार गाड़ी से जा रहे थे और अचानक उनकी गाड़ी को दो कारों ने रोककर फायरिंग की, जिसमें सिद्धू की मौत मौके पर ही हो गई थी।
- Share Market Today: बाजार खुलते ही Sensex-Nifty ने मारी छलांग, 83,700 के स्तर पर पहुंचा बाजार, जानें वजह…
- वरिष्ठ कांग्रेस नेता की जलने से हुई दर्दनाक मौत, ठंड से बचने के लिए कमरे में लगाया गया अलाव बना कारण…
- पुलिस मुठभेड़ में 50000 का इनामी गौ तस्कर ढेर, अंधेरे का फायदा उठाकर एक फरार, पिस्टल, कारतूस समेत अन्य सामान बरामद
- घुसपैठिये परिवार को बांग्लादेश ने माना अपना नागरिकः पकड़े गए 8 बांग्लादेशियों की होगी वापसी,दूतावास ने की नागरिकता की पुष्टि
- माता-पिता के साथ Avneet Kaur ने किया त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन, शेयर किया पोस्ट …

