अयोध्या. 5 फरवरी को मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव होना है. मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई है. इस सीट पर 14 प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी ठोंकी है. ऐसे में इस सीट पर काफी रोचक फाइट देखने को मिलने वाली है. 18 जनवरी यानी आज उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच होगी. वहीं 20 जनवरी को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि है.

इसे भी पढ़ें- सपा का बलात्कारी नेता! किशोरी को अकेला पाकर दुकान में खींच ले गया सपाई, मिटाई जिस्म की प्यास, फिर…

बता दें कि 2022 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर अवधेश प्रसाद ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. लोकसभा चुनाव के बाद ये सीट खाली हो गई. ऐसे में सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर इस सीट पर दांव लगाया है. वहीं भाजपा ने तमाम समीकरणों को देखते हुए चंद्रभान पासवान को मिल्कीपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं आजाद समाज पार्टी ने सूरज चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. हालांकि, इस सीट पर भाजपा और सपा के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल सकती है.

इसे भी पढ़ें- लो जी लग गई मुहर… Rinku Singh और Priya Saroj की जल्द होगी सगाई, जानिए सपा सांसद के पिता ने दोनों के रिश्ते को लेकर क्या कहा?

2022 में भाजपा को मिली थी हार

सपा के अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर सीट पर 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के गोरखनाथ को 12,923 वोटों से हराया था. लोकसभा चुनाव 2024 में भी सपा ने अवधेश प्रसाद को फैजाबाद सीट से चुनावी मैदान में उतारा था. उन्होंने बीजेपी के लल्लू सिंह को 55,000 से अधिक वोटों से हराया था.