योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के माता बसैया गांव स्थित एसबीआइ बैंक की दीवार तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले बदमाशाें में से एक को पुलिस ने आड़े हाथों दबोच लिया। पकड़े गए बदमाश ने बताया कि, चार अन्य साथियों के साथ मिलकर गैस कटर बैंक के स्ट्रांग रूम को काटकर नकदी और सोने के गहने चुराने की प्लानिंग थी। पुलिस ने चार अन्य बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

MP साइबर सेल और ATS को मिली बड़ी सफलता: 2 हजार करोड़ के ट्रांजैक्शन का हुआ खुलासा, जानें कहां भेजी जाती थी करोड़ों की रकम 

जानकारी के अनुसार, 12-13 जनवरी की रात में एसबीआइ की माता बसैया शाखा की दीवार तोड़कर पांच बदमाश बैंक के अंदर घुसे। हथियारबंद बदमाशों ने चेहरे पर जोकर के मास्क पहन लिए, जिससे बैंक के सीसीटीवी कैमरों से पहचान न हो सके। इसके बाद दीवार फोड़कर चोर बैंक के अंदर दाखिल हो गए, लेकिन स्ट्रांग रूम में सेंध नहीं लगा सके। इस घटनाक्रम में पुलिस ने माता बसैया गांव निवासी विजय पुत्र मदन सिंह कुशवाह को पकड़ा है।

अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी निकला फर्जीः रात को प्रोटोकॉल अधिकारी का लोगो और हूटर बजाकर भर रहा था फर्राटा, सर्किट हाउस भी कराया था बुक, ऐसे खुला राज

जिसने पूछताछ में बताया कि, चार अन्य साथियों के साथ मिलकर बैंक में गिरवी रखे गए सोने के गहने व करोड़ों रुपए की नकदी चुराने की योजना थी। पकड़े गए बदमाश से कट्टा, एक कारतूस व जोकर का मुखौटा जब्त किया है। आरोपी विजय कुशवाह ने बताया कि दीवार फोड़ने के बाद बैंक के अंदर घुस गए, लेकिन उसी वक्त पुलिस की गाड़ी वहां आ गई, जिसके कारण सभी वहां से भाग निकले। आरोपी के अनुसार उसके साथियों के पास गैस कटर है, जिससे बैंक के स्ट्रांग रूम को काटने की योजना थी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m