भुवनेश्वर : पूर्व स्वास्थ्य मंत्री नब दास की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मुख्य आरोपी गोपाल दास के वकील ने नया खुलासा किया है। गोपाल दास के वकील नरेश नायक ने कहा है कि नब दास को गोपाल दास की बंदूक से गोली नहीं लगी। उन्हें किसी और बंदूक से गोली मारी गई। नरेश ने आगे कहा, ”उस दिन गोपाल सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे थे।
उन्होंने बंदूक की गोली या पटाखे की आवाज जैसी तेज आवाज सुनी। आवाज सुनकर चौंक गए और उन्होंने तीन बार गोली चलाई।” वकील ने यह कहते हुए निष्कर्ष निकाला कि गोपाल ने नब दास को गोली नहीं मारी। पूर्व मंत्री की मौत किसी और पिस्तौल से हुई होगी। उन्होंने आगे कहा कि ”जब्ती सूची में उस दिन नब दास ने जो शर्ट पहनी थी, वह गायब है।”

उन्होंने क्राइम ब्रांच से जब्ती सूची से शर्ट गायब होने के बारे में पूछा है। वकील ने कहा कि इस हत्याकांड में जरूर कोई गड़बड़ी है। गोपाल दास को परेशान किया जा रहा है। गोपाल दास के वकील के इस दावे से मामले ने नया मोड़ ले लिया है। झारसुगुड़ा की पूर्व विधायक दीपाली दास ने ओडिशा सरकार से अपने पिता और पूर्व कैबिनेट मंत्री नब दास की रहस्यमयी हत्या की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की है।
- दिनदहाड़े युवक अपहरण-हत्या मामला: पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, पार्षद की संलिप्तता से मचा हड़कंप
- सनकी आशिक का खौफनाक खेल! प्रेमिका को बंधक बनाकर मारी गोली, दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट आई थी
- CM साय ने गजरथ यात्रा-2025 पुस्तक का किया विमोचन, हाथी-मानव द्वंद रोकने में मददगार 6 वनकर्मियों को किया सम्मानित
- मौत निगल गई जिंदगीः अज्ञात वाहन ने मोपोड सवार युवक को मारी ठोकर, इलाज के दौरान उखड़ी सांसें
- शासकीय विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने नई पहल: CM साय की मौजूदगी में जिला प्रशासन, SECL और EDCIL के बीच हुआ एमओयू

