भुवनेश्वर : पूर्व स्वास्थ्य मंत्री नब दास की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मुख्य आरोपी गोपाल दास के वकील ने नया खुलासा किया है। गोपाल दास के वकील नरेश नायक ने कहा है कि नब दास को गोपाल दास की बंदूक से गोली नहीं लगी। उन्हें किसी और बंदूक से गोली मारी गई। नरेश ने आगे कहा, ”उस दिन गोपाल सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे थे।
उन्होंने बंदूक की गोली या पटाखे की आवाज जैसी तेज आवाज सुनी। आवाज सुनकर चौंक गए और उन्होंने तीन बार गोली चलाई।” वकील ने यह कहते हुए निष्कर्ष निकाला कि गोपाल ने नब दास को गोली नहीं मारी। पूर्व मंत्री की मौत किसी और पिस्तौल से हुई होगी। उन्होंने आगे कहा कि ”जब्ती सूची में उस दिन नब दास ने जो शर्ट पहनी थी, वह गायब है।”

उन्होंने क्राइम ब्रांच से जब्ती सूची से शर्ट गायब होने के बारे में पूछा है। वकील ने कहा कि इस हत्याकांड में जरूर कोई गड़बड़ी है। गोपाल दास को परेशान किया जा रहा है। गोपाल दास के वकील के इस दावे से मामले ने नया मोड़ ले लिया है। झारसुगुड़ा की पूर्व विधायक दीपाली दास ने ओडिशा सरकार से अपने पिता और पूर्व कैबिनेट मंत्री नब दास की रहस्यमयी हत्या की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की है।
- UP की 121 पार्टियों को भारत निर्वाचन आयोग ने किया डी-लिस्ट, अब नहीं लड़ पाएंगे चुनाव, देखिए सूची
- विवादित बयान पर BJP विधायक पवन जायसवाल ने मांगी माफी, कहा- मैं दो सौ बार माफी मांगता हूं
- Lab Technician Recruitment Exam 2023 : प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा की चयन सूची जारी, 22 से 25 सितंबर तक होगा दस्तावेज सत्यापन
- MP TOP NEWS TODAY: सिंगरौली में निकलेगा 18 हजार 356 टन सोना, CM डॉ. मोहन ने रोती हुई महिला के पोछे आंसू, शूटर शाहिद मछली समेत 30 के लाइसेंस सस्पेंड, सिंधिया राजपरिवार संपत्ति विवाद पर HC का बड़ा फैसला, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- आपदा के बाद राहत पहुंचाने में जुटी सरकार, सीएम ने कहा- हर विभाग और अधिकारी अपनी जिम्मेदारी तय करे और समयबद्ध ढंग से काम पूरा करें