अयोध्या. 5 फरवरी को मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव होना है. मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई है. इस सीट पर 14 प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी ठोंकी थी, जिसमें से 4 उम्मीदवारों का नामांकन कैंसिल कर दिया गया है. 10 कैंडिडेट का ही नामांकन सही पाया गया है. वहीं 20 जनवरी को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि है.
किसका नामांकन वैध
समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद, भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान, आजाद समाज पार्टी(कांशीराम) के संतोष कुमार, निर्दलीय संजय पासी, मौलिक अधिकारी पार्टी के राम नरेश चौधरी, निर्दलीय भोला नाथ, निर्दलीय अरविंद कुमार, वेद प्रकाश, कंचनलता और सुनीता के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं. जिसकी जानकारी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर है.
होगा त्रिकोणीय मुकाबला
2022 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर अवधेश प्रसाद ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. लोकसभा चुनाव के बाद ये सीट खाली हो गई. ऐसे में सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर इस सीट पर दांव लगाया है. वहीं भाजपा ने तमाम समीकरणों को देखते हुए चंद्रभान पासवान को मिल्कीपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं आजाद समाज पार्टी ने सूरज चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है.
2022 में भाजपा को मिली थी हार
सपा के अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर सीट पर 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के गोरखनाथ को 12,923 वोटों से हराया था. लोकसभा चुनाव 2024 में भी सपा ने अवधेश प्रसाद को फैजाबाद सीट से चुनावी मैदान में उतारा था. उन्होंने बीजेपी के लल्लू सिंह को 55,000 से अधिक वोटों से हराया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें