लखनऊ. बीते दिनों 30 वर्षीय गीता शर्मा की हुई संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने उसके शादीशुदा लिव इन पार्टनर गिरिजाशंकर पाल को गिरफ्तार कर लिया है. गीता उसके साथ 10 साल से लिव इन में रह रही थी. इस बीच युवक ने गीता का बीमा कराया था. बीमा क्लेम की लालच में आरोपी ने गिता को अपनी गाड़ी से कुचलकर मार डाला. ताकि लगे कि अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया है. जिसके बाद पुलिस ने नामजद FIR कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इधर गीता के परिवार का आरोप है कि शादीशुदा लिव इन फ्रैंड गिरिजाशंकर पाल ने उसे शादी का वादा करके साथ रखा. लेकिन उसने अपना वादा नहीं निभाया. उसने लड़की के खाते से 13 लाख रुपये भी हड़प लिए.
इसे भी पढ़ें : दोस्त की बहन से दिल लगी पड़ी महंगी : जान देकर चुकानी पड़ी कीमत, भाई बोला- मुझे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं, घर की इज्जत बचाने ऐसा किया
खुद ही बना था नॉमिनी
बता दें कि PGI इलाके में 30 गीता शर्मा सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ी मिली थी. इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई. गीता के परिवार ने उसके लिव इन फ्रैंड गिरिजाशंकर पाल पर हत्या का आरोप लगाया था. आरोपी पहले से ही शादीशुदा है. इसके बावजूद भी गीता उसके साथ ही रहती थी. परिवार का दावा है कि गिरिजाशंकर ने गीता का बीमा कराया था. जिसमें वो खुद नॉमिनी है. बीमे की रकम हड़पने के लिए उसने गीता की हत्या कर दी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें