रायपुर. छत्तीसगढ़ में मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड का असर बढ़ने लगा है और रात के तापमान में गिरावट आ रही है. रविवार सुबह से धूप निकली है और शुष्क हवाओं के कारण अच्छी ठंड महसूस हो रही है. वहीं आज और कल में प्रदेश के तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट आने के अनुमान है.

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में नमी लगभग समाप्त हो गई है, और अब शुष्क हवा का प्रभाव महसूस किया जा रहा है, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. अगले दो दिनों तक तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट आ सकती है. 

रविवार रात उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा रहेगा. राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम साफ और हवा शुष्क रहेगी. अगले दो दिनों तक मौसम पूरी तरह शुष्क रहने की संभावना है.

ऐसा रहा बीता दिन 

शनिवार को राजधानी रायपुर में न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.4 डिग्री अधिक था. इस दौरान शहर में हल्की ठंड महसूस हुई. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान बलरामपुर में 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.