Kisan Andolan: शंभू-खन्नौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों को केंद्र सरकार ने मीटिंग का न्यौता दिया है. यह मीटिंग 14 फरवरी को चंडीगढ़ में होगी, इसके बाद संभवतः कुछ हालत सुधारने के आसार हैं.मीटिंग के लिए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को भी बुलाया गया है.

जानकारी है कि कृषि और किसान कल्याण विभाग के जॉइंट सेक्रेटरी प्रियरंजन शनिवार को खन्नौरी बॉर्डर पहुंचे, यहां उन्होंने आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को मीटिंग का न्योता दिया. साथ ही उनके स्वास्थ्य को लेकर भी चर्चा की.

डल्लेवाल को चढ़ा ग्लूकोज

अधिकारियों के मिलने के बाद डल्लेवाल को मेडिकल सेवा लेने के लिए कहा गया. वह मेडिकल सुविधा लेने के लिए राजी हो गए. जिसके बाद उन्हें ग्लूकोज चढ़ाया. आज डल्लेवाल का अनशन का 55वां दिन है. उनकी हालत अब भी ठीक नहीं है. उन्हें बीती रात तक पानी भी सहन नहीं हो रहा था और वह लगातार कमजोर हो रहे थे.

डॉक्टर ने कही बड़ी बात

किसान नेता की सेहत से जुड़ी अहम बात डॉक्टर कह चुके हैं इसके अनुसार कि 14 फरवरी तक डल्लेवाल मेडिकल सुविधा पर जिंदा नहीं रह सकते. उन्हें अपना आमरण अनशन तोड़ना होगा. जिस पर किसान नेता काका सिंह ने कहा कि वह डल्लेवाल को आमरण अनशन तोड़ने के लिए जोर डालेंगे और मेडिकल ट्रीटमेंट लें. अब देखना है कि किसान नेता पर इसका क्या असर होता है.