Rajasthan News: राजस्थान में चिकित्सा विभाग के हालिया तबादलों ने स्वास्थ्य विभाग में नए कार्यक्षेत्र और पदस्थापनाओं को लेकर चर्चा तेज कर दी है। 15 जनवरी को जारी ANM कैडर की सूची में एक विशेष पोस्टिंग ने सबका ध्यान आकर्षित किया। इस सूची में इंद्रावती कुल्हारी की नई पोस्टिंग के स्थान पर लिखा गया, “झुंझुनू जिले से बाहर सुदूर स्थान पर,” जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
पोस्टिंग ने खींचा ध्यान
203 ANMs की इस तबादला सूची में इंद्रावती कुल्हारी का नाम 143वें नंबर पर था। उनकी पहली पोस्टिंग झुंझुनू के उदयपुरवाटी के इंद्रपुरा से “झुंझुनू जिले से बाहर सुदूर स्थान पर” कर दी गई। इस अस्पष्ट विवरण ने सभी का ध्यान खींचा और इसे लेकर विभाग में अलग-अलग व्याख्याएं हो रही हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल
तबादला सूची का यह अजीबोगरीब विवरण सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। हालांकि, इस पर अभी तक किसी भी अधिकारी का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
तबादलों का सिलसिला जारी
राजस्थान सरकार ने नए साल की शुरुआत के साथ 1 जनवरी से चिकित्सा विभाग में तबादले शुरू किए थे, जिन्हें 10 दिनों के लिए तय किया गया था। बाद में यह अवधि बढ़ाकर 15 जनवरी तक कर दी गई।
डॉक्टरों के तबादले भी जारी
15 जनवरी को चिकित्सा विभाग ने 189 डॉक्टरों के तबादलों की सूची भी जारी की। इस सूची के अनुसार, विभिन्न जिलों के अस्पतालों में डॉक्टरों की तैनाती में बदलाव किया गया है। चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की मंजूरी के बाद यह आदेश संयुक्त शासन सचिव निशा मीणा ने जारी किए। सूची को तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।
पढ़ें ये खबरें
- जम्मू-कश्मीर के सोपोर में मुठभेड़: तलाशी अभियान के दौरान हुई फायरिंग, सेना ने आतंकवादियों को घेरा
- Lalluram Impact: भोपाल में युवक की पिटाई करने वाले कांस्टेबल पर गिरी गाज, DCP ने किया सस्पेंड
- Police Transfer Breaking: पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव, एडिशनल एसपी, डीएसपी समेत कुल 50 अफसरों के तबादले, देखिए सूची-
- ‘भाजपा राज में बेखौफ हैं अपराधी’, सरकार पर जमकर बरसे अखिलेश यादव, जीरो टॉलरेंस के दावे को झूठा बताते हुए कह दी ये बात…
- 9 करोड़ की एक थाली… डोनाल्ड ट्रंप के शपथ से पहले चर्चा में ‘डिनर पॉलिटिक्स’ Dinner कार्यक्रम के टिकटों की कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान