आदित्य मिश्र, अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के कमरौली इलाके में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। एक बंद रेलवे क्रॉसिंग पर खड़ी ट्रेलर से एक के बाद एक तीन डीसीएम और एक कार टकरा गई। हादसे में एक डीसीएम चालक की मौत हो गई, जबकि तीन चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जगदीशपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
एक चालक की मौत
पुलिस ने क्रेन की मदद से सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे हटाकर यातायात को सुचारू रूप से चालू करवा दिया है। जानकारी के अनुसार कमरौली थाना क्षेत्र के लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बीएचईएल फैक्ट्री के पास का है। जहां आज सुबह करीब 4 बजे बंद रेलवे क्रॉसिंग पर एक ट्रेलर खड़ा हुआ था। तभी पीछे से एक के बाद एक तीन डीसीएम ट्रेलर में पीछे से टकराते चली गई।
READ MORE : Mahakumbh 2025 : हर्षा रिछारिया का एक और वीडियो हुआ वायरल, महाकुंभ के साधु संतों को लेकर कह डाली ये बात
पुलिस ने बताया कि डीसीएम चालक रोहित पांडेय, जितेंद्र सिंह, रोहित यादव और अर्टिगा कार गुलजार गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जगदीशपुर सीएचसी पहुंचाया गया। जहां, एक डीसीएम चालक रोहित पांडेय की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल तीन चालकों का इलाज चल रहा है। सभी क्षतिग्रस्त गाड़ियों को क्रेन की मदद से हटवाकर यातायात को सुचारू रूप से चालू किया गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक