Bharat Mobility Global Expo 2025: नई दिल्ली. भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 की शुरुआत 17 जनवरी से शुरू हुई है. एक्सपो की शुरुआत होते ही ऑटोमोबाइल कंपनियों अपनी नए फीचर्स के साथ कार पेश कर रही हैं. ऐसे में जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया (JSW MG Motor India) ने ‘accessible luxury’ के एक नए युग की शुरुआत करते हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में दो नई क्रांतिकारी मॉडल्स—MG Cyberster (भारत की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक रोडस्टर) और MG M9 (देश की पहली इलेक्ट्रिक तीन-रो प्रेसिडेंशियल लिमोज़ीन) का अनावरण किया.
गुरुवार को MG मोटर ने अपने नए लग्ज़री ब्रांड चैनल MG Select के तहत इन मॉडलों को पेश किया. ये गाड़ियां कंपनी के भारत में मोबिलिटी को क्रांतिकारी, टिकाऊ और ग्राहक-केंद्रित समाधान बनाने के विज़न को दर्शाती हैं.
MG Cyberster और MG M9 के लिए प्री-रिजर्वेशन गुरुवार से शुरू हो गए हैं. ग्राहक इन गाड़ियों को www.mgselect.co.in पर जाकर बुक कर सकते हैं. इन दो नए मॉडलों के लॉन्च के साथ, MG मोटर के पास भारत में सबसे व्यापक EV पोर्टफोलियो होगा, जिसमें पांच अलग-अलग सेगमेंट की गाड़ियां शामिल होंगी. इन गाड़ियों में पहले से मौजूद MG Windsor (लॉन्च के बाद से सबसे ज्यादा बिकने वाली EV), MG Comet, और MG ZS शामिल हैं.
MG Cyberster और M9 के साथ नई शुरुआत
MG मोटर इंडिया के निदेशक, पार्थ जिंदल ने एक्सपो में कहा कि MG Cyberster और MG M9 को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश करते हुए हमें गर्व हो रहा है. JSW MG मोटर इंडिया सुलभ लग्ज़री की नई परिभाषा गढ़ रही है. MG Cyberster, अपने आइकॉनिक डिज़ाइन और अत्याधुनिक फीचर्स के साथ, आधुनिक रोडस्टर का नया मानक स्थापित करेगा. वहीं, MG M9 प्रेसिडेंशियल लिमोज़ीन अल्टीमेट लग्ज़री और कम्फर्ट प्रदान करने का हमारा प्रयास है. हम भारत में विश्वस्तरीय लग्ज़री और टिकाऊ मोबिलिटी समाधान लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
MG Cyberster की खासियत
MG Cyberster, जो जल्द ही भारतीय सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी, अपने अनोखे डिज़ाइन और उन्नत तकनीक से सबको आकर्षित कर रही है. यह 77 kWh की बैटरी से लैस है, जो 450 किलोमीटर तक की रेंज देती है. इसकी सबसे खास बात इसका 503 बीएचपी का पावर और 725 एनएम का टॉर्क है, जो इसे केवल 3.2 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड तक पहुंचने में सक्षम बनाता है. यह AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) विकल्प के साथ भी उपलब्ध होगी.
सुलभ लग्ज़री सेगमेंट में MG Select की शुरुआत
JSW MG मोटर इंडिया के CEO एमेरिटस, राजीव चाबा ने कहा कि JSW MG मोटर इंडिया में नवाचार हमारी ब्रांड का मुख्य आधार है. MG Select के जरिए सुलभ लग्ज़री सेगमेंट में हमारी एंट्री ग्राहकों के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प लाने के हमारे प्रयास को दर्शाती है. MG Cyberster और M9 हमारे विकास की कहानी को और मजबूत करेंगे और भारत में सुलभ लग्ज़री सेगमेंट स्थापित करेंगे. हम भारत में मोबिलिटी के लिए अपने विज़न को लेकर आशान्वित हैं, जो निश्चित रूप से भारतीय ग्राहकों के साथ जुड़ाव बनाएगा.