कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. कोहरे की वजह से बरातियों से भरी कार खड़े ट्रक में जा भिड़ी. हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हैं. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- महाकुंभ क्षेत्र में आग के तांडव के बाद दिख रही राख ही राख, देखें आग लगने और उसके बाद की भयानक तस्वीरें
बता दें कि मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के प्रयागराज मार्ग पर पुरऊपुर के पास सुबह बारात लेकर वापस लौट रही थी. इसी दौरान कार अचानक बेकाबू होकर खड़े ट्रक में जा भिड़ी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सभी घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया. गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने 3 लोगों को प्रयागराज रेफर कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- महाकुंभ में आग का तांडवः मेला क्षेत्र में ब्लास्ट हुआ सिलेंडर, 2 दर्जन से अधिक टेंट जलकर खाक, मौके पर पहुंचकर CM योगी ने लिया जायजा
हादसे में सटवां गांव निवासी 60 वर्षीय सुरेश सिंह की मौत हुई है. जबकि, कार में बैठे पुष्पेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, अजीत सिंह, अवजीत सिंह, ऋषि सिंह, डब्लू सरोज गंभीर रूप से घायल हुए हैं. कार चालक तालिब निवासी कोदहूं को मामूली चोट आई है.
पुष्पेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह और अजीत सिंह को प्रयागराज रेफर किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें