लखनऊ. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. ऐसे में भाजपा प्रत्याशियों को दिल्ली में जीत दिलाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ धुआंधार प्रचार करेंगे. सीएम योगी कुल 14 जनसभाएं करेंगे. 23 जनवरी को किराड़ी, उत्तमनगर, जनकपुरी में पहली जनसभा होगी. इसके अलावा घोंडा, शाहदरा, किराड़ी, द्वारका में होगी जनसभा, बिजवासन, पालम, राजेंद्र नगर, पटपड़गंज में भी रैली करेंगे और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे.

इसे भी पढ़ें- ‘भाजपा राज में बेखौफ हैं अपराधी’, सरकार पर जमकर बरसे अखिलेश यादव, जीरो टॉलरेंस के दावे को झूठा बताते हुए कह दी ये बात…

बता दें कि बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में यूपी के 9 नेताओं को शामिल किया गया है. जिनमें वाराणसी से सांसद और पीएम नरेंद्र मोदी, लखनऊ से सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ,गोरखपुर से सांसद रवि किशन, गाजियाबाद से सांसद अतुल गर्ग, मथुरा से सांसद हेमा मालिनी, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और पूर्व सांसद दिनेश लाल निरहुआ शामिल हैं. ये सभी नेता दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे.

इसे भी पढ़ें- महाकुंभ क्षेत्र में आग के तांडव के बाद दिख रही राख ही राख, देखें आग लगने और उसके बाद की भयानक तस्वीरें

कब होगा चुनाव

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर एक फेज में 5 फरवरी को मतदान कराए जाएंगे और परिणाम 8 फरवरी 2025 को घोषित किए जाएंगे. दिल्ली में इस बार 1 करोड़ 55 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.