MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार 19 जनवरी को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

Mann Ki Baat: मोदी ने की MP के टाइगर रिजर्व की चर्चा

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम की 118वीं कड़ी में मध्यप्रदेश में हाल ही में जुड़े रातापानी टाइगर रिजर्व का उल्लेख किया। पीएम मोदी ने  कहा कि भारतीय संस्कृति और विरासत आस-पास के पशु-पक्षियों के साथ स्नेह से रहना सिखाती है। देश में दो नए टाइगर रिजर्व की शुरुआत वनस्पति और जीव जगत के संबंधों को अधिक समृद्ध करेगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

सड़क पर खड़े संदिग्ध टैंकर से केमिकल रिसाव, लोगों की आंखों में जलन

मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित सेज यूनिवर्सिटी के सामने केमिकल से भरा संदिग्ध टेंकर मिला है। टैंकर से हानिकारक केमिकल का रिसाव हो शुरू हो गया। सड़क से निकलने वाले लोगों की आंखों में केमिकल से जलन होने लगी। यहां पढ़ें पूरी खबर

छात्रा को घर घुसकर पिलाया जहर

मध्य प्रदेश के जबलपुर में मनचलों ने घर घुसकर 14 साल की छात्रा से छेड़खानी की। आरोप है कि मारपीट कर उसे जहर पिला दिया गया। आरोपी जबरदस्ती अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। मामला सामने आते ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया। यह सनसनीखेज वारदात कटंगी थाना क्षेत्र की है। यहां पढ़ें पूरी खबर

भोपाल में युवक की पिटाई करने वाले कांस्टेबल पर गिरी गाज, DCP ने किया सस्पेंड

राजधानी भोपाल में राज्यपाल के काफिले के पास खड़े युवक की पिटाई करने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मी को DCP ने सस्पेंड कर दिया। इस मामले की जांच का जिम्मा ACP मिलन जैन को सौंपा गया। बता दें कि लल्लूराम डॉट कॉम ने इस खबर को “ट्रैफिक पुलिसकर्मी की दबंगई: राज्यपाल के काफिले के पास पहुंचे युवक की कर दी पिटाई…” शीर्षक के साथ प्रकाशित किया था। यहां पढ़ें पूरी खबर

छात्रा को पिलाई शराब, फिर होटल में नशे का फायदा उठाकर लूटी आबरू

राजधानी भोपाल में क्लैट की तैयारी कर रही छात्रा से दुष्कर्म की वारदात ने मध्य प्रदेश को शर्मसार कर दिया है। युवती का दोस्त शराब पिलाकर होटल ले गया, जहां उसके साथ रेप किया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। यहां पढ़ें पूरी खबर

खबर का असर: रेप के आरोपों में घिरे सरपंच पति को बीजेपी का कारण बताओ नोटिस

मध्य प्रदेश के इंदौर में भाजपा नेत्री से दुष्कर्म के आरोप में घिरे सरपंच पति लेखराज डाबी को भाजपा ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। शहीद टंट्या मामा मंडल, सिमरोल ने डाबी को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा है। नोटिस में साफ कहा गया है कि उनके कथित कृत्यों से पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचने की आशंका है। बता दें कि लल्लूराम डॉट कॉम अय्याश सरपंच पति की काली करतूत उजागर कर रहा था। जिसके बाद पार्टी ने यह बड़ी कार्रवाई की है। यहां पढ़ें पूरी खबर

सिंधिया के नाम पर चाचा-भतीजे ने किया कांड

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में चाचा-भतीजे ने मिलकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम पर बड़ा कांड कर दिया। बदमाशों ने फर्जी लेटर पेड लगाकर कंट्रोल की दुकान पर कब्जा कर लिया। पिछोर अनुविभाग अंतर्गत बामौरकलां थाना पुलिस ने वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधक की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। बाद में संबंधित अधिकारियों को पता चला कि वह लेटर पेड नकली है तो यह कार्रवाई की गई। यहां पढ़ें पूरी खबर

‘One Nation One Election’ के लिए टोली का गठन

One Nation One Election: मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ के लिए प्रदेश स्तरीय टोली का गठन कर दिया है। रिटायर्ड जज रोहित आर्य इसके संयोजक बनाए गए हैं। वहीं, इंदौर महापौर को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुष्यमित्र भार्गव को सह संयोजक बनाया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

12वीं की छात्रा ने किया सुसाइडः परिवार की इकलौती बेटी ने खिड़की की रॉड से दुपट्टे से लगा ली फांसी

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में डीपीएस (DPS) स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा की सुसाइड से सनसनी फैल गई। छात्रा ने अपने घर के कमरे में खिड़की की रॉड से दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि मृतक छात्रा परिवार की इकलौती संतान थी। छात्रा के इस कदम से लोग हैरान और परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने छात्रा के आईफोन को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। यहां पढ़ें पूरी खबर

शादी से पहले सड़क हादसे में दूल्हे की मौत

मध्य प्रदेश के पन्ना में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने दो परिवार की खुशियां छीन ली। कुछ घंटे पहले हुए एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हो गई थी। वहीं अब जानकारी मिली है कि मृतक दूल्हा था, जिसके परिवार के दो अन्य लोगों की सड़क दुर्घटना में जान चली गई है। कुछ दिनों बाद वह शादी के बंधन में बंधने वाला था। यहां पढ़ें पूरी खबर

आर्मी मैराथन में दौड़ा भोपाल

भारतीय सेना दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश की राजधानी भोपाल में आर्मी मैराथन का आयोजन किया गया। आयोजन में पूरा भोपाल दौड़ा। मैराथन में हजारों लोग दौडे़। 21 किमी से अधिक की मैराथन का आयोजन मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड और भारतीय सेना द्वारा किया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m