रेहान अंसारी, मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंद दिया और दुर्घटना में मां-बेटी की घटनास्थल पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई। जबकि बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया। इस घटना से इलाके में कोहरा मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मौके पर मां और बेटी की मौत

यह पूरा मामला जिले के कुंदरकी थाना क्षेत्र का है। जहां, रविवार दोपहर बाद गांगन वाली मैनाठेर निवासी मोहम्मद आदिल अपनी पत्नी अजमईन और पुत्री अल शिफा नूर के साथ वगरूआ ससुराल से आ रहा था। जैसे ही बाइक सवार नानपुर गांव की पुलिया के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उस रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर दो लोगों की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें- 1 प्रत्याशी, 40 नेता और धुआंधार प्रचारः सपा ने मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, जानिए चुनावी रण में कौन-कौन भरेगा दंभ…

आस पास मौजूद लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मां और बेटी के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं बाइक चालक को इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया है। घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने खुलवाया और आवागमन शुरु किया। परिजनों ने अज्ञात चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।