Bihar News: ज्ञान, बुद्धि व विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को की जाती है. इस साल 3 फरवरी सोमवार को बसंत पंचमी के साथ रेवती नक्षत्र व सिद्ध योग के सुयोग में मां सरस्वती की पूजा होगी. पंचमी तिथि के दिन श्रद्धालु मां सरस्वती की पूजा अर्चना विधि-विधान के साथ करेंगे.

बसंत पंचमी का डेट 

दरअसल, माघ माह के शुक्ल पंचमी तिथि का शुभारंभ 02 फरवरी को सुबह 09 बजकर 14 मिनट पर होगा और इस तिथि का समापन 03 फरवरी को सुबह 06 बजकर 52 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार बसंत पंचमी का पर्व 3 फरवरी को मनाया जाएगा. इस दिन मां सरस्वती के साथ ही भगवान गणेश, लक्ष्मी, नवग्रह, पुस्तक लेखनी व वाद्य यंत्रों की पूजा होगी. पूजन के बाद श्रद्धालु एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाएंगे.

शुभ माना जाता है बसंत पंचमी 

वहीं, पंचमी तिथि के दिन शिशुओं को पारंपरिक विधि से अक्षर आरंभ संस्कार होगा. इस दिन विद्या अध्ययन शुरू होगा. ब्रह्मवैवर्त पुराण के मुताबिक बसंत पंचमी के दिन मंत्र दीक्षा, नवजात शिशुओं का अक्षरारंभ, नए रिश्ते का आरंभ, विद्यारंभ व नए कला का शुरुआत करना शुभ माना जाता है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बेतिया में 7 लोगों की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप, डर के साये में लोग