रणधीर परमार, छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर में आवारा कुत्तों का आतंक है. रविवार को 30 से अधिक लोगों को कुत्तों ने काटा है, जिसमें बीजेपी जिला उपाध्यक्ष भी शामिल हैं. इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. नगर पालिका की टीम कुत्तों को पकड़ने में लगी हुई है.

बता दें कि कुत्तों ने शहर के तीन अलग-अलग इलाकों में 30 से अधिक लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. बीजेपी जिला उपाध्यक्ष अशोक दुबे भी डॉग बाइट के शिकार हुए हैं. जिला उपाध्यक्ष सहित सभी घायल एक के बाद एक इलाज के लिए जिला अस्पताल में पहुंचे. जहां एंटी रेबीज वैक्सीन नहीं होने से पीड़ित परेशान नजर आए.

इसे भी पढ़ें- तस्कर का बर्थडे सेलिब्रेट करना पुलिसकर्मियों को पड़ा भारी, SP ने 2 ASI को किया निलंबित

अस्पताल पहुंचे बीजेपी जिला अध्यक्ष चंदभान गौतम ने बताया कि अशोक दुबे कार्यालय से बाहर निकले तो उन्हें भी इस कुत्ते ने काट लिया. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए तब पता पड़ा कि इस कुत्ते ने कई लोगों को काटा है. वैक्सीन नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि सिविल सर्जन से बात हुई है और जल्दी ही सभी लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी. नगरपालिका की टीम को सूचना दी गई है और वह कुत्ते को पकड़ने में लगी हुई है.

इसे भी पढ़ें- काल की गाल में समाई मासूम: वाटर टैंक में डूबने बच्ची से की मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m