रायपुर. विधानसभा में बीजेपी विधायक नारायण चंदेल ने ध्यानाकर्षण के जरिये रायगढ़ में ओसीएल कंपनी द्वारा अवैध उत्तखनन का मामला उठाया. कहा कि पर्यावरण नियमों की अवहेलना की जा रही है. साथ ही अतिरिक्त खनिज का खनन किया गया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि निर्धारित समय पर दस्तावेज पेश, माइनिंग प्लान का पालन नहीं किया जाना, बलसिंग के कंपन का मापन नहीं किए जाने समेत अन्य अनियमितताओं की चलते यह लीज 28.07.2012 को निरस्त किया गया था. इसके बाद कंपनी के माइन क्लीज़र आदेश 06.08.2018 को 2 वर्षों का एक्सटेंशन दिया गया है. पूरे क्षेत्र में क्वार्टजाइट का भंडारण किया गया है.
नारायण चंदेल ने आचार संहिता के दौरान अनुमति देने की बात कहते हुए सवाल किया कि क्या अचार संहिता के दौरान यह अनुमति दी जा सकती है. मुख्यमंत्री ने कहा आपके शासन काल का है, पूर्व सीएम की ओर निशाना करते हुए कहा उनसे ही पूछ लीजिए. इस पर बीजेपी के सदस्यों ने आपत्ति की.