रायपुर। स्काई वॉक निर्माण को लेकर विधानसभा में जनप्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में एक राय नहीं बनी सकी है. लिहाजा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्माण पर फिलहाल रोक लगाने के आदेश दिए हैं. स्काई वाक के निर्माण लागत को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से पूछा कि 49 करोड़ रुपये की ही प्रशासकीय स्वीकृति क्यों दी गई? उनके इस सवाल का अधिकारी जवाब नहीं दे सके, लिहाजा निर्माण लागत में बड़ी गड़बड़ी की आशंकाओं के बीच उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं.
बता दें कि स्काई वाक के लिए पिछली सरकार के दौरान पहले 49 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई थी. बताते हैं कि इससे ऊपर की राशि के लिए पूरी परियोजना हाई पावर कमेटी की अनुशंसा के लिए भेजी जाती.
बैठक में तय किया गया कि पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू जनप्रतिनिधियों के साथ स्काई वाक का निरीक्षण करेंगे. उनके साथ विशेषज्ञ, कलेक्टर, एसपी, जनप्रतिनिधियों की टीम भी जाएगी. निरीक्षण के बाद तकनीकी विशेषज्ञ राज्य शासन को अपनी राय देंगे.
स्काई वाक को लेकर हुई रायशुमारी के दौरान वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि यह जनहित का मसला है, लिहाजा सीधे जनता से ही राय ली जाएगी. जैसा जनता चाहे वही फैसला करना चाहिए. विधायक कुलदीप जुनेजा ने कहा कि स्ट्रक्चर हटाकर पिलर्स पर विज्ञापन लगाने का इस्तेमाल किया जा सकता है. महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि इसे बेहतर होगा फ्लाईओवर में बदल दिया जाए.