अयोध्या. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए उन्होंने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के तीन थाना अध्यक्षों को हटाने की मांग की है. सपा का आरोप है कि इन थाना अध्यक्षों और पुलिस ने सपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज किए हैं. इसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने इन थानाध्यक्षों को हटाने की मांग की है.
पाल ने इनायतनगर थाना अध्यक्ष देवेंद्र पांडेय, कुमारगंज थाना अध्यक्ष अमरजीत सिंह और खंडासा थाना अध्यक्ष संदीप सिंह को थाने से हटाने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें : सीतापुर कांग्रेस सांसद हुए नौ दो ग्यारह! यौन शोषण का आरोप लगने के बाद अंडरग्राउंड हुए राकेश राठौर
पत्र में सपा ने आरोप लगाया है कि तीनों थानाध्यक्षों ने 7 जनवरी 2025 को चुनाव की घोषणा के बाद समाजवादी पार्टी के 12 से ज्यादा निर्दोष पदाधिकारियों, सेक्टर प्रभारियो, कार्यकर्ताओं और ग्राम प्रधानों के खिलाफ मनगढ़न्त, झूठी और फर्जी एफआईआर (FIR) दर्ज की गई थी. पत्र में आगे कहा गया है कि पुलिस प्रशासन द्वारा सपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, समर्थकों को भयभीत करने, उनको चुनाव प्रचार से और मतदान से रोकने का प्रयास करने समेत निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव को प्रभावित करने के खिलाफ पार्टी ने शिकायत की है. साथ ही तीनों थानाध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से जनपद अयोध्या से बाहर स्थानान्तरित करने की मांग की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें