Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर में पारिवारिक विवाद ने एक दिल दहला देने वाली घटना को जन्म दिया, जहां गुस्साए पिता ने अपने बच्चों को पानी की टंकी में फेंक दिया। इस दर्दनाक घटना में छह माह के बेटे की मौत हो गई, जबकि ढाई साल की बेटी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। यह घटना रविवार को फलसूंड क्षेत्र के बांधेवा गांव में हुई।
क्या है मामला?
फलसूंड थानाधिकारी ओमप्रकाश के अनुसार, आरोपी चैनाराम मेघवाल और उसके भाई खंगारराम के बीच संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। चैनाराम ने कुछ समय पहले खंगारराम को 10 लाख रुपये दिए थे। रविवार को इसी लेन-देन को लेकर दोनों भाइयों में कहासुनी शुरू हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। गुस्से में आकर चैनाराम ने पत्नी की गोद में बैठे अपने छह महीने के बेटे महावीर और ढाई साल की बेटी डिंपल को घर के सामने बनी पानी की टंकी में फेंक दिया।
घटना का विवरण
- महावीर की मौत: टंकी में डूबने से छह महीने के महावीर की मौके पर ही मौत हो गई।
- डिंपल की हालत गंभीर: स्थानीय लोगों की मदद से डिंपल को तुरंत टंकी से बाहर निकाला गया और पोकरण अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
- पुलिस कार्रवाई: घटना की सूचना मिलने पर फलसूंड थाने के एएसआई सहीराम मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस ने आरोपी पिता चैनाराम मेघवाल के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। मृतक महावीर का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने बताया कि संपत्ति विवाद इस घटना का मुख्य कारण था, और दोनों भाइयों के बीच काफी समय से तनाव चल रहा था।
पढ़ें ये खबरें
- कोई व्यसन तो नहीं करते..? जब प्रेमानंद महराज ने संभल DM से पूछा सवाल, बोले- अपने अधिकारों का…
- नक्सल सेल को मिली बड़ी सफलता: 6 नक्सलियों ने सरेंडर कर मुख्यधारा से जुड़ने का लिया निर्णय, एक पर था 2 लाख का इनाम
- इंदौर: सड़क पर अमोनिया लिक्विड का टैंकर छोड़ने पर 2 के खिलाफ FIR, पुलिसकर्मी समेत 11 लोग हुए थे बीमार, पीथमपुर की फैक्ट्री जा रहा था वाहन
- छत्तीसगढ़ पंचायती राज संशोधन को हाईकोर्ट में चुनौती: मामले में दोनों पक्षों ने रखा तर्क, 27 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
- देवी अहिल्याबाई को समर्पित होगी अगली कैबिनेट बैठक: 300वीं जयंती पर महेश्वर में सरकार लेगी कई बड़े निर्णय, CM डॉ. मोहन बोले- उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी