प्रदीप कुमार, गोपालगंज. Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज में वर्षों से वीरान पड़े सवेया हवाई अड्डा की तस्वीर अब बदलने जा रही है. गोपालगंज के जदयू सांसद डॉक्टर आलोक कुमार सुमन के अथक प्रयास के बाद केंद्र की मोदी सरकार ने इस हवाई अड्डे को लेकर हरी झंडी दे दी है. केंद्र सरकार ने इस हवाई अड्डे को उड़ान योजना में शामिल कर लिया है. बता दें की गोपालगंज जिले में सबसे अधिक लोग फॉरेन कंट्री में रहते हैं. जिन्हें या तो पटना एयरपोर्ट या यूपी के कुशी नगर एयरपोर्ट अपने घर आने के लिए उतरना पड़ता है. जिस कारण भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है.
रोजगार का केंद्र बनेगा हवाई अड्डा
इस हवाई अड्डे के निर्माण के बाद विदेशों में रहने वाले लोगों के लिए काफी सहूलियत होगी. दूसरे तरफ रोजगार का केंद्र बढ़ेगा. इसी को देखते हुए सांसद आलोक कुमार सुमन ने हवाई अड्डे का मुद्दा लोकसभा में भी कई बार उठाया था. जिसके बाद केंद्र की मोदी सरकार ने इसे हरी झंडी दी. आज इसी कड़ी में सवे या पहुंचे स्थानीय सांसद ने एयरपोर्ट की बाउंड्री को लेकर शिलान्यास किया.
अगले साल शुरू हो जाएगा काम
सांसद ने बताया कि रक्षा मंत्रालय की ओर से 4 करोड़ की राशि एयरपोर्ट की बाउंड्री के लिए दी है, जिसका शिलान्यास आज (सोमवार, 20 जनवरी) किया गया है. बाउंड्री होने के बाद हवाई अड्डे को संजीवनी मिलने की उम्मीद बढ़ गयी है. यहां से घरेलू उड़ान की तैयारी चल रही है.
उन्होंने यह भी बताया कि, सब कुछ ठीक रहा तो अगले वित्तीय वर्ष में काम शुरू हो जाएगा. और यहां से बड़े शहरों के लिए विमान सेवा उपलब्ध होगी. वहीं, सांसद के इस पहल को देख जिले के लोगों के अंदर एक नई विश्वास जगी है.
ये भी पढ़ें- 5 लीटर दूध गिरा तो राहुल गांधी के खिलाफ केस करने कोर्ट पहुंचा बिहार का युवक, जानें पूरा मामला?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें