अमेरिका (United States) के नए राष्ट्रपति के डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के शपथ ग्रहण से महज चंद घंटे पहले अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन (Joe Biden) ने एक और चौंकाने वाला फैसला लिया है. चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने जिन अधिकारियों को चेतावनी दी थी कि राष्ट्रपति (President) बनने के बाद वह जो बाइडेन प्रशासन के उन अधिकारियों को जांच कराएंगे, जिनके द्वारा उन्हें निशाना बनाया गया. अब जो बाइडेन ने जाते-जाते डॉ. एंथनी फाउची (Anthony Fauci), जनरल मार्क मिले (Mark Milly) (रिटायर्ड) और ‘6 जनवरी कैपिटल हिल (Capitol Hill) अटैक’ की जांच के लिए गठित समिति के सदस्यों को माफी दे दी. बाइडेन ने कहा कि इस निर्णय का उद्देश्य इन लोगों को डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन से बचाना है, जो प्रतिशोध की कार्रवाई कर सकती है.
मशहूर फिजिशियन साइंटिस्ट और इम्यूनोलॉजिस्ट डॉ. फाउची कोविड-19 महामारी के दौरान राष्ट्रपपति जो बाइडेन के प्रमुख सलाहकार थे. उन्हें कोरोना महामारी के दौरान फेस मास्क जैसे उपायों को बढ़ावा देने और वायरस को लेकर निराधार दावों को खारिज करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप और उनके समर्थकों की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा था. ट्रंप समर्थक उन पर कोरोना महामारी के दौरान अमेरिकों की स्वतंत्रता बाधित करने का आरोप लगाया. बता दें कि अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण लाखों मौतें हुई थीं. इसके बाद से ही डॉ. एंथनी फाउची, डोनाल्ड ट्रंप के निशान पर थे.
दिल्ली दंगे के आरोपी को जमानत नहीं: कल फिर होगी सुनवाई, SC ने कहा- ऐसे लोगों को तो चुनाव लड़ने ही…
जो बाइडेन ने कहा मैं संविधान के तहत क्षमा करने के अपने अधिकार का प्रयोग कर जनरल मार्क ए. मिल्ली, डॉ. एंथनी एस. फौसी, कांग्रेस के सदस्यों और कर्मचारियों को माफी दे रहा हूं, जिन्होंने चयन समिति में काम किया था और यू.एस. कैपिटल और डी.सी. मेट्रोपॉलिटन पुलिस अधिकारियों ने चयन समिति के समक्ष गवाही दी थी.
पैराग्लाइडिंग ने ली जान: दौड़ते समय लड़खड़ाकर खाई में गिरी युवती, हुई दर्दनाक मौत, Watch Video
इस माफी को जारी करने को किसी शख्स की ओर से किसी गलत काम में लिप्त होने की स्वीकृति के रूप में नहीं समझा जाना चाहिए, न ही स्वीकृति को किसी अपराध के लिए अपराध स्वीकार करने के रूप में गलत समझा जाना चाहिए.”उन्होंने कहा कि इन लोगों को अन्यायपूर्ण या राजनीतिक रूप से प्रेरित मुकदमों का सामना नहीं करना चाहिए.
बता दें कि इस माफी वो सभी सांसद भी शामिल हैं जो कांग्रेस की उस चयन समिति में शामिल थे जिसने 6 जनवरी, 2021 को अमेरिकी कैपिटल पर ट्रंप समर्थकों की ओर से किए गए हमले की जांच की थी. साथ ही इसमें पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं, जिन्होंने समिति के सामने गवाही दी थी. नवंबर में अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद से ही वो अपने कथित दुश्मनों पर मुकदमा चलाने की बार-बार मांग करते रहे हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक