अमृतसर. पंजाब के जालंधर का मशहूर कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल Kulhad Pizza Couple एक बार फिर चर्चा में है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर इंग्लैंड शिफ्ट हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, दोनों को इंग्लैंड शिफ्ट हुए 15 दिन हो चुके हैं, जिसके बाद से यह कपल सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है.
हालांकि, इस मामले को लेकर दोनों से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका. मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी चर्चा है. हालांकि अब तक उनके विदेश जाने की खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं है. लेकिन सोशल मीडिया पर Kulhad Pizza Couple के इंग्लैंड शिफ्ट होने की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं.
कुछ दिन पहले मीडिया में खबर थी कि सोशल मीडिया में चर्चा चल रही हैं कि सहज अरोड़ा ने अपनी पत्नी गुरप्रीत कौर से अलग हो गए हैं और दोनों में अनबन चल रही है. सहज अरोड़ा ने अपनी पत्नी गुरप्रीत कौर को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. वहीं गुरप्रीत कौर ने भी सहज को इंस्टा पर अनफॉलो कर दिया है.

Kulhad Pizza Couple दोनों ही बीते कुछ दिन से सोशल मीडिया पर अलग-अलग पोस्टें शेयर कर रहे हैं. इसी को लेकर यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि दोनों तलाक लेने वाले हैं. इस पोस्ट पर अब तक कपल ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है. लोगों के मन में इस वजह से और भी कई सवाल आने लगे हैं. अब देखना है कि कपल इस पर कब और क्या रिएक्शन देता है.
- सरकारी नौकरीः केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने निकली बंपर भर्ती, इस डेट तक ही कर सकते हैं अप्लाई
- बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती: शौर्य दिवस पर ऐतिहासिक पल का गवाह बनेगा पटना का आकाश, प्रशासन ने जारी किया ट्रैफिक गाइड लाइन
- पहली बार बनेगा NDA अध्यक्ष: पीएम मोदी ने अमित शाह-राजनाथ सिंह को सौंपी जिम्मेदारी, राज्यों में भी संयोजक होंगे, जानें इसके पीछे बीजेपी का प्लान
- ‘अपने दायित्वों का सही से निर्वहन करें’, स्वास्थ्य सचिव ने नवचयनित औषधि निरीक्षकों को दिए कड़े निर्देश, कहा-हर नागरिक को समय पर दवा उपलब्ध कराएं
- एंटी-हाईजैक मॉक ड्रिलः भोपाल एयरपोर्ट पर आतंकियों से किस तरीके से निपटे इसको लेकर की गई मॉक ड्रील