Donald Trump Oath Ceremony: अब से कुछ देर बाद डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी होगी. ट्रंप भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे के आसपास अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. पहली बार प्रेसिडेंट का शपथ ग्रहण समारोह खुले में ना होकर अमेरिकी संसद के भीतर होगा. अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी (Washington, D.C.) में बर्फीले तूफान और ठंड के प्रकोप की वजह से शपथ ग्रहण खुले आसमान की जगह संसद के भीतर आयोजित की गई है. शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत (India) का प्रतिनिधित्व कर रहे है. विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) ट्रंप को PM मोदी का एक पत्र सौंपेगे.

Donald Trump के शपथ से पहले Joe Biden का एक और फैसला: ट्रंप ने जिनके खिलाफ की कार्रवाई की मांग, जाते-जाते अमेरिकी प्रेसिडेंट उन्हें कर गए माफ

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में आज शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह से पहले उन्होंने अर्लिंग्टन नेशनल सेमेट्री में सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. डोनाल्ड ट्रम्प शपथ लेने से पहले अपनी पत्नी के साथ व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की.

हत्यारी गर्लफ्रेंड को सजा-ए-मौत: शादी तय होने पर बॉयफ्रेंड से की रिश्ता खत्म करने की मांग, इंकार करने पर पिला दी जहर वाली टॉनिक…

कौन दिलाएगा शपथ?
मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगे. ट्रंप शपथग्रहण के दौरान दो बाइबिल का उपयोग करेंगे, जिनमें से एक उनकी मां द्वारा दी गई है और दूसरी लिंकन बाइबिल है. बता दें कि अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो शपथ लेते हैं, वो 35 शब्दों में होती है. इसमें राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाला व्यक्ति कहता है
“I do solemnly swear (or affirm) that I will faithfully execute the Office of President of the United States, and will to the best of my ability, preserve, protect and defend the Constitution of the United States.”

दिल्ली दंगे के आरोपी को जमानत नहीं: कल फिर होगी सुनवाई, SC ने कहा- ऐसे लोगों को तो चुनाव लड़ने ही…

आज ट्रंप की ताजपोशी, अमेरिका में 131 साल बाद हो रहा ऐसा

डोनाल्ड ट्रंप का आज शपथ ग्रहण समारोह है. वह आज अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. डोनाल्ड ट्रंप ग्रोवर क्लीवलैंड (1885-1889 और 1893-1897) के बाद दूसरे ऐसे नेता हैं, जिन्होंने 4 साल के अंतराल के बाद व्हाइट हाउस में वापकी की है.

Atul Subhash Suicide Case: सुप्रीम कोर्ट ने अतुल की आरोपी पत्नी निकिता को दी बेटे की कस्टडी, दादी की याचिका पर सुनवाई की बंद

वाशिंगटन डीसी में लोग यू.एस. कैपिटल रोटुंडा बिल्डिंग के बाहर इकट्ठा होना शुरू हो गए हैं, जहां आज नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का शपथ ग्रहण समारोह होना है. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया भर की हस्तियां शामिल होंगी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m