शब्बीर अहमद, भोपाल. फर्जी अकाउंट में करोड़ों रुपये ट्रांसफर करने के मामले में दो सगे भाइयों का नाम सामने आया है, जो कि सतना के रहने वाले बताए जा रहे हैं. दोनों भाइयों ने 3 साल में 2000 फर्जी खाते खुलवाए, जिनमें कुल 3000 करोड़ के ट्रांजैक्शन हुए.
दरअसल, यह मामला मनी लांड्रिंग के आरोपों से जुड़ा है. इसमें भारत के विभिन्न शहरों जैसे कि सतना, गुड़गांव, प्रयागराज और जबलपुर में खुले गए सेंटर्स शामिल हैं. इन सेंटर्स को अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हिस्सा माना जा रहा है. इसी मामले में 7 जनवरी को एमपी एटीएस की कार्रवाई के दौरान हरियाणा में एक होटल से गिरकर हिमांशु की मौत हो गई थी.
इसे भी पढ़ें- MP ATS की टीम पर हत्या का केस, 9 सदस्य निलंबित: हरियाणा में होटल की छत से गिरकर युवक की हुई थी मौत, टेरर-फंडिंग मामले में चल रही थी पूछताछ
एमपी एटीएस ने हरियाणा में 6 युवकों को हिरासत में लिया था. इसी दौरान युवक की मौत हो गई थी. युवक के परिजनों ने एटीएस पर हत्या के आरोप लगाए थे. जबकि एटीएस ने युवक के होटल से कूदने के कारण खुदकुशी बताया था. हिमांशु मध्य प्रदेश टेरर फंडिंग और साइबर क्राइम से जुड़े छह आरोपियों में से एक था, जिससे मध्य प्रदेश एटीएस की टीम पूछताछ कर रही थी.
इसे भी पढ़ें- MP साइबर सेल और ATS को मिली बड़ी सफलता: 2 हजार करोड़ के ट्रांजैक्शन का हुआ खुलासा, जानें कहां भेजी जाती थी करोड़ों की रकम
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक