पंजाब-हरियाणा और मुंबई में ED ने कुल 11 जगहों पर मनी लॉन्ड्रिंग केस में लगातार 72 घंटे रेड की। इस रेड में कई बड़े उद्योगपति के नाम शामिल है, जहां ED के अधिकारी पहुंचे हैं। जैसे ही टीम पहुंची आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई थी। सभी से लंबी पूछताछ के बाद कई कीमतों समान और कार जब्त की गई है, कई आवश्यक दस्तावेज भी मिले हैं।
गुरुग्राम, पंचकूला, जींद, मोहाली और मुंबई में टीम ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज, बिग बॉय टॉयज समेत 6 कंपनियों से 2 लग्जरी कार और 3 लाख कैश जब्त किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जालंधर ED की टीम ने यह कार्रवाई की है। सोमवार रात को ED ने इसकी जानकारी दी।

व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA), 2002 के प्रावधानों के तहत रेड की गई। रेड के दौरान एक लैंड क्रूजर (2.20 करोड़), मर्सिडीज जी-वैगन (4 करोड़), 3 लाख रुपए कैश, आपत्तिजनक दस्तावेज, रिकॉर्ड और डिजिटल डिवाइस समेत कई सामान जब्त किए गए हैं।
- Winter Lip Care Tips : सर्दियों में होंठों को सॉफ्ट और गुलाबी बनाए रखने घर पर बनाएं अनार का लिप बाम, जानें तरीका …
- दीपावली स्पेशल: डिजिटल युग में भी बहीखाता की परंपरा कायम, पूजा कर नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत करते हैं कारोबारी
- Diwali 2025: प्रेग्नेंट महिलाएं दीवाली में बरतें सावधानी, इस तरह सेफ्टी से मनाएं त्योहार
- प.बंगाल में BJP नेता शुभेंदु अधिकारी पर हमला, 1 महीने में तीसरे बीजेपी नेता पर हमला
- पैसों के रिश्ते का खूनः पोते ने ईंट से सिर कूंचकर दादी को सुलाई मौत की नींद, हत्या की वारदात जानकर खौल उठेगा खून