Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां 13 महीने की मासूम बच्ची की बेरहमी से उसके सौतेले पिता ने हत्या कर दी। कोटा के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने अपने पति जितेंद्र पर 13 महीने की बेटी को मारने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि यह बच्ची उसके पहले पति से थी और जितेंद्र अक्सर बच्ची के साथ मारपीट करता था। सोमवार रात को भी उसने बच्ची को बुरी तरह पीटा।

बच्ची को मृत घोषित किया गया
मंगलवार सुबह जब बच्ची नहीं उठी, तो मां उसे जेकेलोन अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची के शरीर पर गहरे घाव और चोटों के निशान थे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कालूराम के नेतृत्व में जांच शुरू कर दी है। आरोपी जितेंद्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और उसकी तलाश जारी है।
नाता प्रथा से जुड़ी शादी
महिला ने डेढ़ महीने पहले आरोपी जितेंद्र से नाता प्रथा के तहत शादी की थी। नाता प्रथा राजस्थान और आस-पास के राज्यों में प्रचलित एक विवादास्पद सामाजिक प्रथा है, जिसमें महिलाओं का पुनर्विवाह बिना कानूनी प्रक्रिया के स्टांप पेपर पर किया जाता है।
पढ़ें ये खबरें
- ‘पुलिस घटनास्थल को सुरक्षित करने में नाकाम रही, तो मैं कैसे जिम्मेदार?’ जस्टिस यशवंत वर्मा ने संसदीय समिति को दिया जवाब
- क्या पार्टी बदलने का मन बना रहे कुछ विधायक, सत्ता और विपक्ष दोनों खेमों में चल रही खींचतान, जानें जेडीयू किस रणनीति पर कर रही काम
- जिस्म का सौदाः 2 महिला और 3 युवकों को पुलिस ने दबोचा, जानिए कानून के रखवालों ने कैसे खोली काले कारनामे की पोल
- ओडिशा क्रॉनिक किडनी रोग रजिस्ट्री मामले में बना भारत का पहला राज्य, जानिए क्या है मामला
- Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर में दिल दहला देने वाली वारदात, बंद बोरे में मिली महिला और 3 मासूमों की लाश

