Rajasthan News: पाली जिले में तेंदुए का आतंक बढ़ता जा रहा है। सोमवार रात और मंगलवार सुबह तेंदुए ने दो युवकों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया है। दोनों का इलाज फिलहाल जिला अस्पताल में चल रहा है।
बाइक सवार पर तेंदुए का हमला
गुड़ा भोप सिंह घाणेराव मार्ग पर बाइक से जा रहे दो युवकों पर तेंदुए ने पीछे से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से युवक घबरा गए और बाइक तेजी से दौड़ा दी, लेकिन तेंदुआ उनका पीछा करता रहा और करीब आधे किलोमीटर तक पीछा करने के बाद पीठ पर पंजा मार दिया। युवक के पीठ में गहरे घाव हुए हैं, और हाथों पर भी खरोंचें आईं हैं। गनीमत रही कि तेंदुआ गर्दन पर हमला नहीं कर सका, नहीं तो जान का खतरा हो सकता था।

तेंदुए ने दूसरे युवक को भी किया घायल
आज सुबह एक और युवक जब काम पर जा रहा था, तो तेंदुए ने उस पर भी हमला किया। युवक को गंभीर चोटें आईं हैं, और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।
तेंदुओं की बढ़ती संख्या और खतरे की आशंका
आशंका जताई जा रही है कि अरावली पहाड़ियों से सटे देसूरी कस्बे में मानव गतिविधियों के बढ़ने से जंगली जानवरों का शिकार और पानी की तलाश में रहने वाले इलाकों की ओर रुख बढ़ा है। तेंदुओं की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है, और वे अब रात हो या दिन, सड़क पर आकर मवेशियों का शिकार करने लगे हैं, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल है।
पढ़ें ये खबरें
- ‘यह रवैया ठीक नहीं’, अरविंद केजरीवाल को सरकारी आवास न मिलने पर हाईकोर्ट सख्त, केंद्र से मांगा जवाब
- पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन: चारों धामों में की गई विशेष पूजा अर्चना, CM धामी बोले- उनके नेतृत्व में भारत का मान सम्मान विदेशों में बढ़ा
- ICC Rankings: अभिषेक शर्मा ने रचा नया इतिहास, फिल साल्ट पहुंचे दूसरे नंबर पर, तिलक और सूर्या को नुकसान
- Jharkhand: CM हेमन्त सोरेन ने 300 सहायक आचार्यों को सौंपा नियुक्ति पत्र, सीएम बोले- शिक्षा से बदलेगा राज्य का भविष्य
- वरुण चक्रवर्ती ने इस गेंदबाज से छीनी नंबर 1 की कुर्सी, नई रैंकिंग में इन 4 भारतीयों को मिला बड़ा झटका