Rajasthan News: पाली जिले में तेंदुए का आतंक बढ़ता जा रहा है। सोमवार रात और मंगलवार सुबह तेंदुए ने दो युवकों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया है। दोनों का इलाज फिलहाल जिला अस्पताल में चल रहा है।
बाइक सवार पर तेंदुए का हमला
गुड़ा भोप सिंह घाणेराव मार्ग पर बाइक से जा रहे दो युवकों पर तेंदुए ने पीछे से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से युवक घबरा गए और बाइक तेजी से दौड़ा दी, लेकिन तेंदुआ उनका पीछा करता रहा और करीब आधे किलोमीटर तक पीछा करने के बाद पीठ पर पंजा मार दिया। युवक के पीठ में गहरे घाव हुए हैं, और हाथों पर भी खरोंचें आईं हैं। गनीमत रही कि तेंदुआ गर्दन पर हमला नहीं कर सका, नहीं तो जान का खतरा हो सकता था।

तेंदुए ने दूसरे युवक को भी किया घायल
आज सुबह एक और युवक जब काम पर जा रहा था, तो तेंदुए ने उस पर भी हमला किया। युवक को गंभीर चोटें आईं हैं, और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।
तेंदुओं की बढ़ती संख्या और खतरे की आशंका
आशंका जताई जा रही है कि अरावली पहाड़ियों से सटे देसूरी कस्बे में मानव गतिविधियों के बढ़ने से जंगली जानवरों का शिकार और पानी की तलाश में रहने वाले इलाकों की ओर रुख बढ़ा है। तेंदुओं की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है, और वे अब रात हो या दिन, सड़क पर आकर मवेशियों का शिकार करने लगे हैं, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल है।
पढ़ें ये खबरें
- दिग्विजय के बयान पर सियासतः BJP बोली- कांग्रेस राज्यसभा नहीं भेज रही, इसलिए जीतू, नकुल, अरुण को रोकने चला सियासी पैंतरा, CONG ने कही यह बात
- रिंग रोड में गड्ढे गिरने से युवक की मौत पर बिफरी कांग्रेस, प्रदर्शन कर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई के साथ की मुआवजे की मांग
- Rajasthan News: जयपुर में मांझे से गर्दन कटने से 11 वर्षीय बच्चे की मौत
- फ्रिज में मैट बिछाना पड़ सकता है महंगा, सेहत और बिजली दोनों पर असर
- ‘पीने के पानी जैसी दिक्कतें नहीं दिखतीं, अतिक्रमण पर हर दूसरे दिन याचिका आती है’, दिल्ली हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता को लगाई फटकार

