Rajasthan News: पाली जिले में तेंदुए का आतंक बढ़ता जा रहा है। सोमवार रात और मंगलवार सुबह तेंदुए ने दो युवकों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया है। दोनों का इलाज फिलहाल जिला अस्पताल में चल रहा है।
बाइक सवार पर तेंदुए का हमला
गुड़ा भोप सिंह घाणेराव मार्ग पर बाइक से जा रहे दो युवकों पर तेंदुए ने पीछे से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से युवक घबरा गए और बाइक तेजी से दौड़ा दी, लेकिन तेंदुआ उनका पीछा करता रहा और करीब आधे किलोमीटर तक पीछा करने के बाद पीठ पर पंजा मार दिया। युवक के पीठ में गहरे घाव हुए हैं, और हाथों पर भी खरोंचें आईं हैं। गनीमत रही कि तेंदुआ गर्दन पर हमला नहीं कर सका, नहीं तो जान का खतरा हो सकता था।

तेंदुए ने दूसरे युवक को भी किया घायल
आज सुबह एक और युवक जब काम पर जा रहा था, तो तेंदुए ने उस पर भी हमला किया। युवक को गंभीर चोटें आईं हैं, और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।
तेंदुओं की बढ़ती संख्या और खतरे की आशंका
आशंका जताई जा रही है कि अरावली पहाड़ियों से सटे देसूरी कस्बे में मानव गतिविधियों के बढ़ने से जंगली जानवरों का शिकार और पानी की तलाश में रहने वाले इलाकों की ओर रुख बढ़ा है। तेंदुओं की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है, और वे अब रात हो या दिन, सड़क पर आकर मवेशियों का शिकार करने लगे हैं, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल है।
पढ़ें ये खबरें
- … जब रेलवे स्टेशन में इंस्पेक्टर गाने लगी पंडवानी, देखें Video
- परिवार ने जिस बेटी का किया अंतिम संस्कार, कुछ दिनों बाद जिंदा देख परिजनों के उड़ गए होश, सच्चाई सामने आई तो पुलिस ने पकड़ लिया माथा
- सिविल डिफेंस वालंटियर की होगी भर्ती: गृह विभाग तैयार करा रहा पोर्टल, युद्ध समेत अन्य आपातकालीन समय में करेंगे काम
- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न : तिरंगे के रंग में सराबोर दिखे देश के रेलवे स्टेशन, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद भी शेयर की मनमोहक तस्वीरें
- CM विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के पहले आदिवासी संग्रहालय का किया लोकार्पण, जनजातीय समाज को दी शुभकामनाएं, 300 छात्रावास अधीक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र