Türkiye hotel fire: तुर्किये के कार्तलकाया स्की रिसॉर्ट में आग लगने से 66 लोगों की मौत हो गई और 51 घायल हो गए. जानकारी के अनुसार रिसॉर्ट में 234 लोग ठहरे थे. आग लगने के बाद घबरा कई लोग 11वीं मंजिल से कूद गए, जिसमें कई घायल हो गए और कई की जान चली गई. स्थानीय समय के अनुसार आग तकरीबन 3:30 को लगी. भीषण आग ने 11 मंजिला होटल को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने के बाद भगदड़ मच गई. फिलहाल आग लगने के वजह सामने नहीं आई है.
तुर्किये के स्थानीय मीडिया के अनुसार कार्तलकाया स्की रिसॉर्ट एक चट्टान पर है, जिसके कारण फायर बिग्रेड सहित अन्य इमरजेंसी वाहनों को वहां पहुंचने में बहुत मुश्किले और बचाव कार्य में देरी हुई.
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से 30 दमकल गाड़ियां और 28 एंबुलेंस मौके पर भेजी गई. अधिकारियों ने आग पर काबू पाने के लिए इमरजेंसी वर्कर्स तैनात किए. बोलू के गवर्नर अब्दुल अजीज आयडिन ने TRC को बताया कि आग 11 मंजिला होटल की चौथी मंजिल पर लगी. जहां पर रेस्तरां था. उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं.
कार्तलकाया स्की रिसॉर्ट होटल में हुई इस घटना ने होटल के सुरक्षा उपायों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रशासन ने घटना की जांच का वादा किया है ताकि आने वाले समय में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक