Bihar News: बिहार में ठंड की वजह से चौथी बार पटना जिले के स्कूलों को बंद किया गया. जिला प्रशासन की दलील है कि बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए ये कदम उठाया गया है. डीएम चंद्रशेखर सिंह ने 23 जनवरी 2025 तक 8वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है. यह आदेश 21 जनवरी 2025 को जारी किया गया और 22 जनवरी से लागू हो गया.
8वीं तक स्कूल बंद
जिला प्रशासन के मुताबिक ये आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा. प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी इस आदेश के दायरे में आते हैं. हालांकि, 9वीं और उससे ऊपर की कक्षाएं पहले की तरह चलती रहेंगी. इन कक्षाओं का समय सुबह 9 बजे से दोपहर साढ़े 3 बजे तक रहेगा. बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी गतिविधियां भी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेंगी.
23 जनवरी तक क्लास बंद
डीएम ने बताया कि कड़ाके की ठंड बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकती है. इसलिए यह फैसला लिया गया है. उन्होंने 19 जनवरी 2025 को जारी किए गए आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए यह नया आदेश जारी किया है. यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 के तहत जारी किया गया है. इस आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि 23 जनवरी तक 8वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में जारी रहेगा ठंड का सितम, जानें आज के मौसम का हाल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें