कुंदन कुमार/पटना: प्रगति यात्रा में सीएम नीतीश कुमार का हेलिकॉप्टर उड़ाने वाले कैप्टन पर सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. सरकार ने विमान चालक सह उत्तरदायी प्रबंधक, वायुयान संगठन के पद पर तैनात कैप्टन विवेक परिमल को संस्पेंड कर दिया है. कैप्टेन विवेक परिमल पर आरोप है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के बीच वे लगातार सेवा से अनुपस्थित रहे.
सरकार ने किया सस्पेंड
वहीं, हेलिपैड की अनापत्ति, को-ऑर्डिनेट, फोटो तथा वीडियो हेलिकॉप्टर संचालक को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी का भी इन्होंने निर्वहन नहीं किया. इसे कर्तव्य के प्रति गंभीर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता माना गया है. मंत्रिमंडल सचिवालय ने मंगलवार को उनके सस्पेंशन का आदेश जारी किया है. सरकार ने उनके कार्य शैली को गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता माना है. इसी आधार पर सरकार ने कैप्टन विवेक परिमल को सस्पेंड कर दिया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: राजधानी पटना में 8वीं तक के स्कूल फिर से हुए बंद
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें