एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के लीलावती अस्पताल से 6 दिन के बाद डिस्चार्ज होने से फैंस काफी खुश हैं. वहीं, अब सैफ के इस केस में बड़ा अपडेट आ गया है. इस केस की तफ्तीश करने वाले अधिकारी को बदल दिया गया है. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का केस पहले पीआई रैंक के अधिकारी सुदर्शन गायकवाड़ देख रहे थे, लेकिन अब इस केस की कमान अजय लिंगानुरकर के हाथ में दे दी गई है.
क्या है आरोपी का बंगाल कनेक्शन?
बता दें कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हमला करने वाले आरोपी को लेकर भी एक नया खुलासा हुआ है. हमलावर का अब पश्चिम बंगाल कनेक्शन सामने आया है. मुंबई पुलिस के अनुसार, आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के पास से बरामद किए गए मोबाइल फोन में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं.
Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …
मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास जो सिम कार्ड बरामद हुआ, वह खुकुमोनी जहांगीर शेख नाम के व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर था, जो पश्चिम बंगाल के कोलकाता का निवासी है. इस सिम कार्ड का एक्टिवेशन 23 मार्च 2024 को हुआ था. मुंबई पुलिस ने पुष्टि की कि आरोपी के मोबाइल से कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी बरामद हुए हैं, जिनसे यह हिंट मिलता है कि वह बांग्लादेशी नागरिक हो सकता है. फिलहाल, पुलिस इस मामले में तेजी से जांच कर रही है.
5 दिन की पुलिस कस्टडी में आरोपी
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हमला करने वाले आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार कर मुंबई पुलिस ने बीते दिनों कोर्ट में पेश किया था. जहां से अदालत ने आरोपी को 5 दिन की कस्टडी में भेज दिया था. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 35 से अधिक टीमों का गठन किया था. पुलिस ने आरोपी शहजाद के पास से वारदात के समय पहने कपड़े और ईयरफोन बरामद किया और जांच के लिए भेज फॉरेंसिक टीम को दिया है. माता-पिता से बाद होने के बाद आरोपी के बांग्लादेश कनेक्शन की बात सामने आई थी.
Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …
सैफ पर 16 जनवरी को हुआ था हमला
बता दें कि 16 जनवरी को सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में इस आरोपी ने कई बार चाकू से हमला किया था. इस हमले से जख्मी होने के बाद सैफ अली खान (Saif Ali Khan) लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे. उनकी सर्जरी भी हुई थी. डॉक्टरों के मुताबिक, अभी उनकी हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं. उन्हें मंगलवार को डिस्चार्ज भी कर दिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक