Share Market Today: शेयर बाजार में आज सुबह से थोड़ी बढ़त के बाद फिर से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. फिलहाल सेंसेक्स 222 अंको से ज्यादा की बढ़त के साथ 76,060 पर व्यापार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में भी सुबह करीब 100 अंकों की बढ़त के बाद फिर से डाउनफॉल देखने को मिल रहा है. सुबह 11ः45 बजे तक निफ्टी 28.05 अंकों की बढ़त के साथ 23,052 के स्तर पर व्यापार कर रहा है.

Share Market Today: शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर्स में बढ़त और 10 में गिरावट देखने को मिल सकती है. आईटी, एफएमसीजी और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा बढ़त है. वहीं, मेटल और पावर शेयर्स पर दबाव देखने को मिल रहा है.

एशियाई बाजारों में कैसा है कारोबार (Share Market Today)

एशियाई बाजार में जापान का निक्केई 1.48 प्रतिशत और कोरिया का कोस्पी 0.67 प्रतिशत ऊपर है. वहीं, चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.84 प्रतिशत ​​नीचे बिजनेस कर रहा है.

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक 21 जनवरी को विदेशी इनवेस्टर्स (एफआईआई) ने 5 हजार 920 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे. इस दौरान घरेलू इनवेस्टर्स (डीआईआई) ने 350 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. 

21 जनवरी को अमेरिका का डाउ जोंस 1.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44 हजार 025 पर क्लोज हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6 हजार 049 पर क्लोज हुआ. नैस्डैक इंडेक्स में 0.64 प्रतिशत की तेजी आई.