Bihar News: पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) के वर्ष 2019 बैच के प्रशिक्षु चिकित्सक स्टाइपेंड की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. बुधवार सुबह प्रशिक्षु चिकित्सकों ने अस्पताल के ओपीडी सेवा को बाधित कर दी. प्रशिक्षुओं ने सुबह ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर भी बंद करा दिया. प्रशिक्षु चिकित्सकों का कहना है कि 4-5 महीने से इन्हें स्टाइपेंड नहीं मिला है.
‘विभाग से मांगी गई है राशि’
अधीक्षक द्वारा बार-बार आश्वासन दिया जा रहा है और कहा जा रहा है कि इस मद में राशि अभी विभाग द्वारा नहीं मिली है. अस्पताल में इमरजेंसी सेवा चालू है. दूर-दराज से भीषण ठंड में आए मरीज को हड़ताल के कारण इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है. अधीक्षक डॉ. आलोक सिंह का कहना है कि स्टाइपेंड मद की राशि समाप्त हो गई है. इस मद में विभाग से राशि मांगी गई है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: किउल-गया रूट पर 45 दिनों तक कई ट्रेनें रद्द, वंदे भारत को लेकर भी आया अपडेट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें