चंकी बाजपेयी, इंदौर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के एमपी दौरे को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. वहीं अब हिंदू संगठन का कहना है कि राहुल गांधी पहले दुनिया के सबसे बड़े सनातन पर्व महाकुंभ में स्नान करें और उसके बाद बाबा साहेब की जन्मस्थली पर आए.
हिंदू संगठन से जुड़े नेता संतोष शर्मा का कहना है कि आज हमारा आराध्य भगवान श्री राम लाल के मंदिर प्रतिष्ठान की पहली वर्षगांठ है. हम सभी खुशी से इसका आनंद ले रहे हैं. उन्होंने 27 जनवरी को बाबा साहेब की जन्मस्थली पर आने वाले राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि पहले दुनिया के सबसे बड़े सनातनी पर्व महाकुंभ में जाकर डुबकी लगाए और उसके बाद यहां पर आए. कांग्रेस द्वारा इमरजेंसी लगाकर अपमान तो कर दिया था और इसके लिए उन्हें पहले प्रयागराज में जाकर स्नान कर यहां पर आने की आवश्यकता है.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस की जय भीम, जय बापू , जय संविधान यात्रा: 27 जनवरी को महू में राहुल-प्रियंका करेंगे अभियान की शुरुआत, कार्यकर्ताओं ने बांटे पीले चावल
बता दें कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव राहुल गांधी को बहस को लेकर खुली चुनौती दे चुके हैं. उन्होंने कहा था कि अगर वो वाकई संविधान की चिंता करते हैं तो बहस कर लें. जब कांग्रेस की सरकार रही, तब कैसे संविधान का पतन हुआ. जब बीजेपी की सरकार है, तब संविधान की कैसे रक्षा है. राहुल गांधी भारत के संविधान की मूल भावना पर तर्क संगत बात कर लें, अगर वह मूल भावना समझे होते तो इस तरह का अभियान अपने हाथ में नहीं लेते.
इसे भी पढ़ें- एक चम्मच की कीमत 1348 रुपए बाबू: यहां आगनबाड़ी केंद्रों में हुआ करोड़ों का भ्रष्टाचार, बर्तन खरीदी के नाम पर सरकारी पैसों का किया बंदरबांट
गौरतलब है कि 27 जनवरी को राहुल-प्रियंका गांधी इंदौर के महू आ रहे हैं. जहां से ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली का आगाज करेंगे. इसके माध्यम से कांग्रेस महिला, युवा, आदिवासी, किसान और संबंधित क्षेत्र की बड़ी समस्या या मुद्दे पर फोकस करेगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक