शामली. जिले में सोमवार देर रात बदमाशों और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान एसटीएफ ने 4 बदमाशों का एनकाउंटर करके ढ़ेर कर दिया था. मुठभेड़ में एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार को 4 गलियां लगी थी. जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गय़ा था. इलाज के दौरान इंस्पेक्टर सुनील कुमार की मौत हो गई है.

इसे भी पढ़ें- रफ्तार ने लगाया ‘जिंदगी’ पर ब्रेकः सड़क किनारे खंती में जा गिरी कार, 3 लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल

बता दें कि यूपी एसटीएफ की टीम को मुखबीर से जानकारी मिली थी कि बदमाश अरशद अपने 3 साथियों के साथ झिंझाना थाना क्षेत्र की ओर से गुजरने वाला है. जिसके बाद एसटीएफ ने इलाके की घेराबंदी कर बदमाशों को रोकने की कोशिश की. पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस दौरान पुलिस की गोली से अरशद, मंजीत, सतीश और एक अज्ञात साथी घायल हो गया. जिसके बाद सभी को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. मुठभेड़ में एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार के पेट में 4 गोलियां लगी थी.

इसे भी पढ़ें- UP पुलिस का अय्याश चौकी इंचार्ज! SEX रैकेट को संरक्षण देकर लड़कियों के साथ ऐश करता था सब-इंस्पेक्टर, रंगरलियां मनाते VIDEO वायरल

ऑपरेशन में इंस्पेक्टर सुनील कुमार का गाल ब्लेडर को हटाना पड़ा, बड़ी आंत का कुछ हिस्सा काट कर निकालना पड़ा. हालत बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जिनकी गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, ठोकिया एनकाउंटर में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाकर सुनील कुमार हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर बने थे.